भाजपा की मनोहर सरकार ने 8 साल में बदली गुरुग्राम की तस्वीर : यशपाल बतरा

Font Size

– विकास कार्यों के लिए मनोहर सरकार ने खोला हुआ है अपना खजाना: यशपाल बतरा

– भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा पिछले दो महीनों से गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान

– मनोहर सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा कर रहे हैं जनसंपर्क अभियान

–  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के निर्देशन में यशपाल बतरा गुरुग्राम नगर निगम के 35 प्रतिशत क्षेत्र में कर चुके जनसंपर्क अभियान

गुरुग्राम, 20 फरवरी। प्रदेश की मनोहर सरकार जातिवाद, क्षेत्रवाद और परिवारवाद से उपर उठकर पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास करा रही है। इन 8 वर्षों में बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम शहर की तस्वीर बदली है। गुरुग्राम में जितने विकास कार्य मनोहर सरकार ने कराए उतने किसी भी सरकार ने नहीं कराए। ये बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने गुरुग्राम नगर निगम की आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए कही। बताते चलें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के दिशा निर्देशन में भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा पिछले दो महीनों से नगर निगम के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान वे लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी करा रहे हैं। बतरा निगम क्षेत्र के 35 प्रतिशत से ज्यादा क्षेत्रों में दौरा कर भाजपा की नीतियों से लोगों को रूबरू करा चुके हैं।  


यशपाल बतरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुरुग्राम में कई हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के विकास कराने में ही विश्वास रखती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी खुद कह चुके हैं कि विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए खजाना भरा पड़ा है।


श्री बतरा ने कहा कि कांग्रेस के समय में हर रोज लोग शहर के किसी न किसी इलाके में बिजली और पानी को लेकर जाम लगा देते थे। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भाजपा की सरकार ने गुरुग्राम शहर से बिजली और पानी का संकट खत्म कर दिया। आज 24 घंटे बिजली दी जा रही है और पानी के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ रहा। श्री बतरा ने बताया कि मनोहर सरकार ने अवैध कालोनियों को वैध करने प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि शहर का एक समान विकास हो सके।

इन कालोनियों में चलाया जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर बतरा ने सेक्टर-7, प्रेम नगर, कृष्णा कालोनी, आचार्यपुरी, इस्लामपुर, अशोक विहार, न्यू कालोनी, अशोक विहार फेस-1, मीयांवाली कालोनी में पहुंचे और लोगों से सरकार की उपलब्धियों और जनहित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अभियान के दौरान कालोनियों में उन्होंने राजीव आर्य, नंदलाल, किशन ग्रोवर, ओपी कुकरेजा, प्रेम शर्मा, नवीन गुगलानी, रवि कुमार, अशोक बतरा, जीएल वर्मा, विकास, अमित गुप्ता, विकास, कृष्ण यादव, विरेंद्र यादव, बीडी शर्मा, डीआरओ राम कुमार यादव, रोहतास सैनी, विनय वर्मा, तेजपाल शर्मा, अजय कुमार, कर्मवीर, सुनील कुमार, प्रदीप यादव, मदनलाल , बलवान सिंह, राघव, मोहन कदन, अश्वनी शर्मा, रविंद्र ठाकरान, सुरेंद्र सिंह, गुरदास सिंह, मनीष यादव, पीसी आर्य, धीरज ठाकरान, महेश कुमार, रमन दुआ, सोहनी दुआ, सीपी सिंह, निशा सिंह, नितिश मिश्रा, बोबी मिश्रा, अशोक शर्मा, अमोल कुमार, यश मेहता, रमेश शर्मा, मीना शर्मा, महेंद्र ठाकरान, प्रीती पाठक, कपिल हसिजा, वीरा रानी, मुलखराज, अरविंद मेहता, संदीप, रवि, विपिन, रविंद्र, जितेंद्र, राजू, कुलदीप, प्रदीप, यशपाल, विनोद, हेमंत, नरेश, सुनील, अरूण नवीन, कमल, ईश्वर सिंह, राहुल, ढीले ठाकरान, मंदीप आदि से रूबरू हुए।

You cannot copy content of this page