महाराजा शूरसैनी जी की जयंती पर होगी भव्य यज्ञ व जांच शिविर

Font Size

-शिविर में इस बार इलेक्ट्रॉपैथी पद्धति से किया जाएगा लोगों का उपचार

-जयंती मनाने के लिए हुई गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की बैठक

गुरुग्राम। रविवार को गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की बैठक सैनी चौपाल जैकबपुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक नरेश सैनी ने की। बैठक में 22 जनवरी को होने वाली सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी जी की जयंती मनाने की तैयारियों पर चर्चा की गई। 

महाराजा शूरसैनी जी की जयंती पर होगी भव्य यज्ञ व जांच शिविर 2

संस्था के अध्यक्ष गगनदीप सैनी ने बताया कि 22 जनवरी को महाराज शूर सैनी जी की जयंती के अवसर पर भव्य यज्ञ किया जाएगा। इसके अलावा निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें आयुष्मान इलेक्ट्रोपैथी अस्पताल से डा. ललित गोला व उनकी टीम लोगों की निशुल्क जांच व उपचार करेगी। बीपी, शुगर की जांच व दवाएं भी दी जाएंगी। यहां बिना ऑपरेशन, बिना इंजेक्शन के सफल उपचार किया जाएगा। 

बैठक में मौजूद सभी सदस्यों, पदाधिकारियों की इस शिविर के लिए कार्य निर्धारित किए गए। संस्था की ओर से यह पहला इलेक्ट्रोपैथी शिविर लगाया जाएगा। इससे पहले सामान्य स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहे हैं। बैठक में सूबे सिंह सैनी, बुधराम सैनी,राजाराम, महावीर सैनी, चंद्रपाल सैनी, कुलवंत सैनी, सैनी सभा जैकबपुरा के प्रधान तेजेंद्र सैनी, युवा सैनी समाज विकास समिति के प्रधान कृष्ण गोपाल सैनी, महेंद्र सैनी, राजेश सैनी, नानक चंद सैनी, समाज उत्थान न्यास संस्था के प्रधान महेंद्र सैनी (लीलू), नरेश सैनी, हितेश सैनी, गौतम सैनी, विकास सैनी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page