राव इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली-जयपुर के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

Font Size
 दिल्ली: केंद्रीय योजना एंव शहरी विकास, आवास एंव गरीबी उन्मूलन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को दिल्ली-जयपुर नैशनल हाईवे पर चल रहे फ्लाईओवर के निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में पैदल यात्रियों के चलने के लिए फुट ओवर ब्रिज को निर्माण भी शीघ्र करें ताकि लोगों के जीवन को बचाया जा सके। केंद्रीय मंत्री बुधवार को केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं के क्रियांवन की रिपोर्ट लेने के लिए दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन मेंवात के नूंह सचिवालय में की गई जिसमें गुडग़ंाव, मेवात व रेवाड़ी के जिला अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के राव ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सार्वजनिक कार्यों को गंभीरता से लें। 
     दिशा की बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश देते राव ने कहा कि  हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के जयपुर की ओर के भाग को व मानेसर के आईएमटी चौक पर बन रहे फ्लाईओवर को तय समय सीमा में पूरा कर खोला जाए। इस पर अधिकारियों ने बताया कि हीरो होंडा चौक को फरवरी के अंत तक व मानेसर फ्लाईओवर को जून तक पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बतमाया कि मई तक मानेसर फ्लाईओवर के निमार्ण को पूरा करने का लक्ष्य था पर इसे जून तक पूरा कर लिया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने गांव राठीवास व सिधरावली में एफओबी के निर्माण करने के निर्देश देते हुए एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि वे बिलासपुर चौक, बावल चौक, कापडीवास चौक, खरखडा, निखरी चौक  पर फ्लाईओवर के निर्माण का काम भी जल्द शुरू करवाएं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री के निर्देश के चलते पहले पूर्व से चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है एंव उसके बाद नए फ्लाईओवर के कार्यों को शुरू किया जाएगा। 
राव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों की आ रही शिकायतों पर अधिकारियों से जबाब तलब करते हुए कहा कि किसानों की अधिकतर शिकायतें है कि उनसे बीमा की राशि तो ले ली गई पर बीमे का क्लेम नहीं दिया जा रहा है। जिला अधिकारियों ने भी मंत्री के सामने उनके सामने भी ऐसी अनेक शिकायतें आने की बात कही जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराएंगे व मांग करेंगे कि प्राइवेट बीमा कंपनियों की जगह सरकारी बीमा कंपनियों के जरिए किसानों की फसल का बीमा किया जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील कि है कि वे बीमा का फार्म भरीते सूय उसी फसल को दर्शाए जो वास्तव में उन्होंने बोई हुई है। मिड डे मील के कए निजी संस्था के बनाने पर एतराज जताते हुए राव ने कहा कि उन्होंने पिछली बैठक में भी निर्देश दिए थे कि मिड डे मील का खाना स्कूल में ही बनाया जाए ताकि बच्चों को अच्छा व गर्म खाना मिल सके। इस पर अधिकारियों ने बताय कि उनके निर्देश के बाद चंडीगढ़ मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है पर उअभी तक गुडग़ंाव जिले को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इस अवसर पर गुडग़ंाव के नव नियुक्तजिला उपायुक्त हरदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, एसडीएम सुशील सरवान, निगम के ज्वाइंट कमिश्रर अमित खत्री, एसडीएम सतीश यादव, रविंद्र यादव सहित दिशा कमेटी के सदस्य दिलीप साहनी, मधु आजाद आदि उपस्थित थे। 

You cannot copy content of this page