गुरुग्राम जिला में 29 से 31 जनवरी तक पोलियों अभियान

Font Size
गुरुग्राम: 18 जनवरी। गुरुग्राम जिला में 29 से 31 जनवरी तक पल्स  पोलियों अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए उपायुक्त हरदीप सिंह ने 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे 29 जनवरी को  बूथ पर अपने बच्चों को ले जाकर ‘दो बूंद सुरक्षा की’ पोलियो रोधक दवा  अवश्य पिलवाएं। 
 
पल्स पोलियों अभियान को जिला में सुचारू ढंग से चलाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त हरदीप सिंह ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने निर्माण स्थलों तथा श्रमिकों के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलवाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि इस बार बायोवैलेंट पोलियो दवा पिलाई जाएगी। अभियान के पहले दिन 29 जनवरी रविवार को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी तथा 30 व 31 जनवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। सिविल सर्जन डा. पुष्पा बिश्रोई ने कहा कि बूथ पर दवा पिलवाना बच्चे के लिए ज्यादा हितकर है क्योंकि बूथ पर दवा चिकित्सकों के सामने सही ढंग से पिलाई जाती है। 
 
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से जिला में चलाए जाने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए कुल 1260 बूथ बनाए गए है। इसके अलावा, घर-घर दवा पिलाने के लिए डाईट, आईटीआई, आरआर नर्सिंग स्कूल तथा अन्य सरकारी व निजी संस्थानों से विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानो जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डों आदि पर स्थाई बूथ बनाए जाएंगे। डा. बिश्रोई ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को भी पोलियो रोधक दवा पिलाने के अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, शिक्षा विभाग के सहयोग से बच्चो बुलाओ टोलियों का गठन किया जाएगा जो 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर लाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। 
 
उपायुक्त ने कहा कि जिला नगर योजनाकार के माध्यम से सभी बिल्डरों को यह जिम्मेदारी दी जाएगी  कि वे अपने यहां कार्यरत श्रमिकों के पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधक दवा जरूर पिलवाएं। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी इस अभियान में सहयोग करेंगे और इस विभाग द्वारा गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ज्यादा से ज्यादा बच्चें पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 
 
बैठक में बताया गया कि जिला में कुल 361158 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के दौरान घर-घर दवा पिलाने वाली टीमें 777521 अनुमानित घरों में जाएंगी और बूथ पर  दवा पीने से वंचित रहे बच्चो  को दवा पिलाएंगी। एक अनुमान के अनुसार गुरुग्राम जिला में 233 निर्माण स्थल, 13 ईंट भ_े, 7 घुमंतु तथा 271 स्लम स्थल मिलाकर 524 स्थलों की पहचान की गई है जिनमें लगभग 109000 बच्चे हैं, जिन्हें पोलियो रोधक दवा पिलाने पर विशेष ध्यान  रहेगा। 
 
इस अवसर पर शीतला माता बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ट, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, उप सिविल सर्जन डा. नीलम थापर, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page