शुक्रवार से शुरू हो गया है एक माह का खर मास : 15 जनवरी के बाद ही अब हो सकेंगे शुभ कार्य 

Font Size

Kharmas 2022

Kharmas 2022गुरुग्राम , 16 दिसम्बर : (Kharmas 2022) शुक्रवार से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही खर मास शुरु हो गया है, जो आगामी नववर्ष में मकर सक्रांति तक रहेगा।

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस अवधि में सभी तरह के धार्मिक अनुष्ठान यानि कि सगाई, विवाह, मुंडन, कर्णभेदन जैसे शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। इन शुभ कार्यों की शुरुआत जनवरी माह में मकर सक्रांति से होगी। नववर्ष में 15 जनवरी से 9 मार्च तक वैवाहिक आयोजनों की धूम रहेगी। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रैल तक फिर से एक माह का खर मास होगा।

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सनातन धर्म में विवाह के लिए शुभ कारक ग्रह सूर्य को माना जाता है। सूर्य जब धनु राशि में विद्यमान होते हैं, तब शुभकार्य नहीं किए जाते। इसी अवधि को खर मास कहा जाता है। सूर्य 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। तभी से शुभ कार्य शुरु हो जाएंगे। 15 जनवरी से शुरु होने वाले वैवाहिक आयोजनों के लिए आयोजकों ने बैंकट हॉल, होटल आदि की एडवांस बुकिंग करा ली है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page