लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया वी. उमाशंकर का स्वागत

Font Size

नगर निगम आयुक्त का पदभार संभालने पर दी बधाई व रचनात्मक सहयोग का आश्वासन 

 

गुरूग्राम। आज लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर से मुलाकात कर उनका स्वागत किया तथा गुरूग्राम के विकास की गति को और अधिक तेज करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल एसोसिएशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा, अध्यक्ष एस एस थिरीयान, सैक्टर-37 इंडस्ट्रियल डवलपमैंट एसोसिएशन के महासचिव दीपक मैनी एवं योजना विभाग से सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक शेरसिंह यादव ने निगमायुक्त से कहा कि नगर निगम से गुरूग्राम की जनता को काफी अपेक्षाएं हैं और उसी हिसाब से गुरूग्राम में इनफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की आवश्यकता है।

 

इसके साथ ही औद्योगिक नगरी में श्रमिकों के लिए बड़े स्तर पर रिहायशी आवासीय योजना को अमल में लाने की जरूरत है। इसके साथ-साथ उन्होंने निगमायुक्त से कहा कि वे रिहायशी एवं औद्योगिक सैक्टरों के रख-रखाव और विकास की गति को भी तेज करवाएं, ताकि आमजन को परेशानियों से छुटकारा मिल सके। औद्योगिक सैक्टरों के विकास से गुरूग्राम में रोजगार सृजित होंगे तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

You cannot copy content of this page