नीरज कुमार
मोतिहारी (पताही ): बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने छह हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी करके पुलिस ने एक बड़ी नक्सली घटना को टाल दिया है. गिरफ्तार नक्सली पारु के कर्नपुर भटौलिया गांव में एक नक्सल वारदात को अंजाम देने के लिए मीटिंग कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने पर ऑपरेशन एसपी राणा ब्रजेश के नेतृत्व वाली पुलिस टीम नें धावा बोला और छह नक्सलियों को दबोच लिया.
इनके पास से दो देशी पिस्टल, 21 कारतूस, 6 डेटोनेटर, दो बाइक और नक्सल पर्चे बरामद किये हैं. पूछताछ में इन नक्सलियों ने पिछले माह सरैया के मड़वापाकड़ में एक ईंट भट्टे पर हमला कांड में संलिप्तता स्वीकार किया है.
गिरफ्तार नक्सली दशरथ राम, संतोष सहनी, मुकेश पासवान, राजेश पासवान, बैजनाथ पासवान और संजय सहनी उर्फ संजय बिहारी शामिल हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली, मोतीहारी, शिवहर और सारण समेत कई जिलों में नक्सली घटनाओं में कमी आएगी