मद्य निषेध से अपराध का ग्राफ गिरा : बिजय कुमार
नीरज कुमार
मोतिहारी (पताही) : पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंघेश्वर सेमनरी उच्च विद्यालय के प्रांगण में 21 जनवरी को मध्य निषेध को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला की तैयारी मे एक समीक्षात्मक बैठक एवं बाइकर्स रैली का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार, एएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में किया गया । इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कुमार श्री कुमार ने कहा कि पताही प्रखंड की जनता ने बिहार सरकार द्वारा जनहित में मद्यनिषेध के अभियान का साथ देकर बहुत बड़ा कार्य किया है. इसको मानव श्रृंखला के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए एक इतिहास कायम कर दिखाना हैं। उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि उस दिन 1 घंटे के लिए लोग इसे महापर्व के रूप में मनाएं.
इस अवसर पर एएसपी बिजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा मध्य निषेध कानून बनाया गया है जिसे अपराध, महिला ,उत्पीड़न , सामाजिक विद्वेष सहित कई मामलों से छुटकारा पाने का लोगों को बेहतर विकल्प मिला है. इससे अब लोग विकास कर सकेंगे यह विचार उभर कर आ रहा है।
क्षेत्र के लोग एक दिन सैलाब के रूप में शिवहर जिले के बेलवा घाट से लेकर फेनहारा मधुवन पकड़ीदयाल होते हुए चकिया तक मानव श्रृंखला बनायेंगे . इससे 2 घंटे के लिए सड़क जाम रहेगा जो इतिहास के पन्नों में वर्णित होगा। इस दौरान लोगों में जागृति लाने के लिए शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसका हरी झंडी दिखा कर अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसपी ने शुभारंभ किया.
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार, थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, बीइओ जय प्रकाश जयसवाल ,प्रमुख मेरी बैठा ,मुखिया प्रतिनिधि वेदानंद झा, पंचायत समिती सदस्य लालबाबु सिंह, पिंटू झा , मुखिया अजेय कुमार सिंह, मुखिया सुरेश सिंह, सुरेश सिंह, कृष्णमोहन सिंह , सनील कुमार , अनिल कुमार सिंह, संगीता देवी ,राजू सिंह ,धुरुप माझी, अनीसुर्रहमान, संतोष कुमार गुप्ता, सरपंच राघवेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना जी ,रामनिवास दुबे ,पवन कुमार, हरिशंकर सिंह, मुजीबुर्रहमान ,हया देवी सहित कई लोग उपस्थित थे