कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 12 अक्तूबर को भोपाल पहुंचेंगे

Font Size

नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव की गतिविधि बढ़ रही है। इस चुनाव में दो उम्मीदवार मैदान में है मल्लिकार्गुन खड़गे और शशि थरुर। खड़गे मतदाताओं से संवाद करने 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं।

कांग्रेस की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मलिकार्जुन खड़गे बुधवार को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। वे विशेष विमान से सुबह साढ़े बजे भोपाल पहुंचेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभारी प्रशासन राजीव सिंह ने बताया है कि खड़गे भोपाल पहुॅचने के बाद साढ़़े 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं एवं निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. दोपहर तीन बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

You cannot copy content of this page

%d bloggers like this: