नई दिल्ली : जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइन द्वारा पायलटों की हड़ताल के कारण अपनी दो उड़ानें रद्द करने के बाद शुक्रवार को करीब 700 यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर फंस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार फंसे यात्रियों के परिवार वाले व रिश्तेदार हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हो गए और पैसे वापस करने या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करने लगे. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) के बाहर 100 से अधिक लोग एकत्रित हुए.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात सवा 12 बजे उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के एक नंबर द्वार के बाहर लोगों के एकत्रित होने की जानकारी मिली. पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) तनु शर्मा ने बताया कि भीड़ के एकत्रित होने से जाम भी लग गया. वे लोग टर्मिनल इमारत में फंसे अपने रिश्तेदारों की टिकट के पैसे वापस करने या कोई अन्य व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.