फरीदाबाद से चार स्कूली बच्चे गायब, चार दिन बाद भी सुराग नहीं !

Font Size

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर औपचारिकता पूरी की 

फरीदाबाद: फरीदाबाद स्थित मुजेसर इलाके से चार स्कूली बच्चों के गायब होने के बाद इलाके में हडकम्प मच गया है. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.  
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजेसर सरकारी स्कूल में पढने वाले दो 14 वर्षीय छात्राये और दो 13 व 15 वर्षीय छात्र 10 जनवरी से लापता हैं. बताया जाता है कि ये चारों छात्र छात्राए 10 जनवरी को पढने के लिये स्कूल गये लेकिन छुट्टी होने के बाद चारो अपने अपने घर नही पहुंचे. शाम के बाद से ही इन बच्चो के परिजनों ने इनकी तलाश शरु कर दी. इधर उधर तलाश के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई.  पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चो की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि मामले को गम्भीरता को देखते हुये ढूंढने का प्रयास तेज कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस कैसी गम्भीरता दिखा रही है ? पुलिस के पास अभी तक पूरी जानकारी तक नही है और न ही कोई तस्वीर ,तो कैसी गम्भीरता ? जानकारी के अनुसार पुलिस अभी तक किसी से पूछताछ तक नहीं कर सकी है. 

You cannot copy content of this page