ड्रग्स केस में जेल में बंद पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को मिली जमानत

Font Size

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से जेल में बंद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जमानत मिल गई है. ड्रग्स के एक मामले में अकाली नेता के खिलाफ 20 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था .  उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद 24 जनवरी को जेल भेज दिया गया था.  मजीठिया विधानसभा चुनाव भी जीत नहीं पाए थे.

मजीठिया लगातर दावा करते रहे हैं उनके खिलाफ दर्ज मामले सियासी साजिश है . उनका कहना है कि इन मामलों की जांच पहले ही उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी कर चुके हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद मजीठिया अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से हार गए थे.

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल लगातार मुखर रहे थे. उन्होंने पिछली विधानसभा चुनाव में भी इस मामले को मुद्दा बनाया था जबकि इस बार भी विधानसभा चुनाव में उन्होंने मजीठिया को जेल भेजने का वायदा किया था. कांग्रेस पार्टी भी उन पर पंजाब में ड्रग्स का व्यापार करने का आरोप लगाती रही है. ख़ास कर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मामले को उठाते रहे हैं .

You cannot copy content of this page