रेलवे ने 152 ट्रेनों को किया कैंसिल, एक दर्जन जे अधिक डायवर्ट और रेशिड्यूल

Font Size

नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले के लिए परेशानी पैदा करने वाली खबर है ।  रेलवे ने आज यानी 10 अगस्त 2022 को कुल 152 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है.
रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार कुल 11 ट्रेनों को आज रिशेडयूल (Reschedule Train List) और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इन ट्रेनों को कैंसिल करने, रिशेडयूल और डायवर्ट करने के पीछे देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति है.

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस कारण रेलवे के संचालन पर प्रभाव पड़ा है. कई बार भारी बारिश के कारण रेल की पटरियों पर पानी भर जाता है. इस कारण ट्रेनों को या तो कैंसिल करना पड़ता है या उनके टाइम में बदलाव करना पड़ता है. इसके अलावा ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) और रेलवे की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कई बार कैंसिल करना पड़ता है.

रेलवे की ओर से रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट में लोकमान्य तिलक-बलिया स्पेशल (10025), कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), बरेली-मुरादाबाद स्पेशल (04365) समेत कुल 11 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं. जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है उस लिस्ट में पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12801), अहमदाबाद-कोलकाता (19413), चोपन-रांची (18614) समेत कुल 11 ट्रेनें शामिल है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण कुल 148 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

रेलवे ने 152 ट्रेनों को किया कैंसिल, एक दर्जन जे अधिक डायवर्ट और रेशिड्यूल 2
रेलवे ने 152 ट्रेनों को किया कैंसिल, एक दर्जन जे अधिक डायवर्ट और रेशिड्यूल 3

You cannot copy content of this page