Font Size
नई दिल्ली : पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान ने भारी मतों से जीत दर्ज की . भगवंत मान लगभग 50 हजार से भी अधिक मतों से विजयी हुए हैं . भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे.
अपनी जीत की घोषणा के बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए.