नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में रुझानों के मुताबिक बीजेपी दोबारा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 2.30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक कुल 403 सीटों में से बीजेपी 276 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं समाजवादी पार्टी 120 सीटों पर आगे है. बसपा 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलते ही लखनऊ में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए और होली पार्टी मनाते हुए नारे बाजी की. उन्होंने कहा- यूपी में का बा ?
पंजाब में रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 2.30 बजे तक के रुझानों के मुताबिक कुल 117 सीटों में से आप को 91 , कांग्रेस 17 , अकाली दल 6 अन्य 3 सीटों पर आगे है. भगवंत मान जो आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार हैं लगभग 50 हजार वोटों से क्झुनाव जीत चुके हैं.
उत्तराखंड में रुझानों के अनुसार भाजपा फिर सरकार बनाने जा रही है. यहाँ कुल 70 सीटों में भाजपा को 41, कांग्रेस को 25 अन्य को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. यहाँ से मुख्यमंत्री धामी चुनाव में पिछड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस से सीएम के उम्मीदवार हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं.
गोवा में रुझानों के अनुसार कुल 40 सीटों में भाजपा 19 , कांग्रेस 12 अन्य 6 और टी एम् सी 3 सितोंन पर आगे है.
मणिपुर में अब तक कुल 60 सीटों में भाजपा 28 , अन्य 14 , कांग्रेस 9 और एन पी पी 9 सीटों पर आगे हैं.