प्रदेश सरकार के कामकाज पर करें वोट : विपुल गोयल

Font Size

बल्लभगढ़ में उद्योग मंत्री ने कमल खिलाने की अपील की 

प्रदेश सरकार के कामकाज पर करें वोट : विपुल गोयल 2भाजपा प्रत्याशी वार्ड 36 से दीपक यादव , वार्ड 37 से महेश गोयल व वार्ड 39 से ब्रह्मानंद गोड़ के पक्ष में किया प्रचार 

कविता जैन ने चुनाव प्रचार में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई  

फरीदाबाद : कैबिनेट मंत्री कविता जैन के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ के अग्रवाल चौक पर जनता को संबोधित किया | बीजेपी सरकार की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों का वर्णन करते  हुए उन्होंने जनता से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की | बल्लभगढ़ में बीजेपी से वार्ड 36 से दीपक यादव , वार्ड 37 से महेश गोयल और वार्ड 39 से ब्रह्मानंद गोड़ पार्षद पद के उम्मीदवार हैं |

 

बीजेपी के उम्मीदवारों को जनता का पूरा साथ मिला | चौक पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और जनता एकत्रित हुए | इस सहयोग की कैबिनेट मिनिस्टर कविता जैन और श्री गोयल ने सराहना की और कहा की जनता का यह साथ और बीजेपी पर जनता का विश्वास सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता है व सुनिष्चित करता है की इस बार फरीदाबाद पार्षद चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत होगी |

अपार जन समर्थन देख कबिनेट मंत्री हुए भावुक

श्री गोयल ने जनता को बताया कि अब तक राजनीतिक दल निर्दलीय उम्मीदवारों को सपोर्ट करते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस परिपाटी को बदलने की शुरुआत की है क्योंकि कई बार विकास कार्यों में व्यक्तिगत हित आड़े आते हैं | इसीलिए बीजेपी ने पार्टी की टिकेट पे उम्मीदवार उतारे | उन्होंने जनता को याद दिलाया कि आज से गो साल पहले फरीदाबाद के उद्योगपति इस ओद्योगिक नगरी से पलायन कर रहे थे, पर आज सरकार की विकास नीतियों के कारण ना सिर्फ ये पलायन रुका, बल्कि नए उद्योगों की संभावना भी बड़ी |

 

श्री गोयल ने कहा “ बड़े कार्यों के लिए जिस तरह केंद्र और राज्य सरकार का सामंजस्य ज़रूरी है, उस्सी तरह इलाके की छोटी छोटी ज़रूरतों के लिए राज्य और निगम का ताल मेल ज़रूरी होता है | जब सबसे छोप्रदेश सरकार के कामकाज पर करें वोट : विपुल गोयल 3टी से लेकर सबसे बड़ी सरकार जनता की होगी , तब हर्र स्तर पर विकास कार्यों की रफ़्तार और तेज़ होगी | साथ ही उन्होंने जनता जको अपने वोट की ताकत समझने को कहा और प्रगति से जुडी सरकार को चुनने की अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर फरीदाबाद को उद्योग और विकास की उन्ही चरम सीमाओं तक लेजाने का समय आ गया है | सरकार अपना धरम निभी रही है और अब जनता की बारी है |

 

एक शसक्त सरकार बनाने के प्रयास में बीजेपी के युवा नेता अमन गोयल और उनके साथी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं | शहर के अलग अलग इलाकों में उन्होंने कई जनसभाएं आयोजित करवाई और जनता को बीजेपी के उमीदवारों का साथ देने की अपील की | बीजेपी उमीदवारों के साथ उन्होंने घर घर जाकर जनता को बीजेपी सरकार की नीतियों से अवगत करवाया |

 

इस मौके पर बल्लभगढ़ के विद्यायक मूलचंद शर्मा, बीजेपी नेता नरेंद्र गुप्ता, बीजेपी नेत्री योगिता धीर , भानीराम मंगला , दीपक मंगला, और उधोग मंत्री के भतीजे साहिल अरोड़ा,और हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला सहित अनेक बीजेपी के और भी पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहें |

You cannot copy content of this page