डीजी पी जेल ने कारागार का औचक निरीक्षण

Font Size

डीजी पी जेल ने कारागार का औचक निरीक्षण 2

धर्मेन्द्र यादव 

फरीदाबाद । ज़िला जेल नीमका में गत देर सायं डीजी पी जेल यशपाल सिंघल ने कारागार का औचक निरीक्षण किया तथा बंदियों और कैदियों की समस्याएं भी सुनी। श्री सिंघल ने मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 श्री सिंघल ने जेल में पौधा रोपण भी किया। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा सिंघल भी मौजूद रही। डीजीपी ने जेल की उधोगशाला निरिक्षण के दौरान कैदियों को मोटरसाइकिल रिपेयर कोर्स पूरा करने पर उन्हें बधाई दी तथा सार्टिफिकेट भी वितरित किये।महिला कैदियों के लिए चलाए जाने वाले सिलाई,कढाई आदि प्रशिक्षण केंद्र का भी निरिक्षण किया,पुरुष बंदियों द्वारा तैयार किए गए हस्त शिल्प कृतियों को भी उन्होंने बड़ी गहनता से निरिक्षण किया।

 

जेल अधीक्षक दीपक शर्मा ने डीजीपी श्री सिंघल को आश्वाशन् दिया की बंधियों और कैदियों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा इनके उज्जवल भविष्य के लिए अनेक प्रकार के प्रशिक्षण कोर्श आरम्भ किये गए हैं।इस अवसर पर उपाधीक्षक जेल दिनेश यादव,रोहन हुडा सहित समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा।​

Table of Contents

You cannot copy content of this page