वैशाली : वैशाली जिले के सहदेई ओपी अध्यक्ष संजय गौड़ को देसरी में नशे की हालत में धुत होकर उत्पात मचाने, एक युवक को अपने कार से धक्का मारने तथा सर्विस रिवाल्वर से खुले आम युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने के आरोप में वैशाली एसपी राकेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष के ऊपर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
ग्रामीणों ने की पिटाई
ओपी अध्यक्ष को नगर थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही जेल भेजा जाएगा। घटना रविवार के देर रात की देसरी बाजार की है। ओपी अध्यक्ष अपने लाल रंग की मारुती सुजुकी कार से देसरी बाजार से गाजीपुर चौक की ओर जा रहे थे। देसरी बाजार के गैस एजेंसी के पास देसरी निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र आदित्य बाइक सबार थानेदार की कार से घक्का लग गया। गांव वालों ने इसका विरोध किया। दारोगा कार से बाहर निकल गए और अपने सर्विस रिवाल्वर निकाल कर हवा में लहराते हुए युवक को जबरन अपने कार में बैठाने लगे। युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण भी जुट गए। ग्रामीणों ने ओपी अध्यक्ष एवं उनके एक साथी को कार से निकाल कर पहले तो जमकर धुनाई की बाद में बंधक बना लिया।
वरीय अधिकारियों के आने पर ग्रामीण शांत हुए
ग्रामीणों ने घटना स्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने एवं कार्रवाई करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर देसरी थाना अध्यक्ष विनोद कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और इसकी जानकारी एसपी को दी। उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर बंधक बने ओपी अध्यक्ष एवं उनके एक साथी को छुड़ाकर देसरी थाने पर लाए। उनके साथ सैकड़ों ग्रामीण भी पीछे से थाने पर पहुंच गए और वरीय पदाधिकारी को आने का थाने को घेरे रखा। पुलिस इन्स्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एएएसपी उपेन्द्र कुमार वर्मा देसरी थाने पर पहुंच कर ओपीध्यक्ष संजय गौड़ से पूछताछ करते हुए उनके स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पीएचसी देसरी भेजा और घटना स्थल पर पहुंच कर एएसपी ने जांच की। देसरी थाने के पुलिस ने कार एवं बाइक को जप्त कर थाने ले आई। वहीं पीएचसी से दोनों को पुलिस ने हथकड़ी लगाकर सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई।
भेजा जाएगा जेल
स्वास्थ्य जांच के बाद रात्रि में ही हाजीपुर नगर थाने की पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस संबंध में देसरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आदत्यि कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर संजय गौड़ और उसके साथी संजय सिंह पर देसरी थाने में धारा 279, 337, 323, 504, 506, 34 एवं 37/38 बिहार उत्पाद अधिनियम एक्ट 2016 के तहत कांड संख्या 269 दर्ज किया गया हैं। जिसको लेकर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से निलंबित ओपी अध्यक्ष संजय गौड़ एवं उनके साथी संजय सिंह को जेल भेजा जाएगा। उनके जगह पर सहदेई ओपी के नए ओपीध्यक्ष महुआ थाने में पदस्थापित एसआई ज्योति कुमारी को बनाया गया।