Font Size
गुरूग्राम, 11 जून। गुरूग्राम जिला के सभी प्राइवेट अस्पताल अब 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों को 24 घंटे कोविड 19 से बचाव का वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सिविल सर्जन डाॅक्टर विरेन्द्र यादव ने सभी अस्पतालों को अनुमति दे दी है।
डा.यादव ने सभी अस्पतालों को भेजे पत्र में कहा है कि आप 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अपने अस्पताल में प्रतिदिन 24 घंटे शुरू कर सकते हैं। इसमें वैक्सीन लेने के इच्छुक व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज के लिए आॅनलाइन अप्वाइंटमेंट लेनी होगी। उन्होंने अस्पतालों को वैक्सीनेशन कार्य सरकार की हिदायतों के साथ करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन साइट्स पर आपातकालीन मैडिकल सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए ताकि किसी भी विपरित स्थिति को संभाला जा सके।