Font Size
नई दिल्ली : अब आप घर बैठे खुद ही कोरोना टेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आईसीएमआर ने होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. इस टेस्ट किट के जरिए अब कोई भी घर बैठे ही कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है।
कोविसेल्फ नाम की यह टेस्ट किट एक रेपीड एंटीजन टेस्ट किट है. इस रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए केवल नाक के स्वाब की आवश्यकता होगी. विशेषज्ञों ने काह है कि इस किट का उपयोग केवल उन लोगों पर किया जाना चाहिए जिनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दें. या जो लोग लैब द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए हैं।
कोविसेल्फ मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद है जिसमें टेस्ट किट को इस्तेमाल करने की सभी प्रक्रियाएं विस्तार से बताई गई है.