पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर

Font Size

नई दिल्ली 16 अगस्त । भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत आर्मी अस्पताल में स्थिर बनी हुई है।आर्मी अस्पताल के मुताबिक, उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनके सभी प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उन्हें कई पुरानी बीमारियां हैं, उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से नज़र रखी जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति को कोरोना पाजिटिव होने के बाद उपचार के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


हालांकि उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को कहा कि उनके पिता पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर और स्थिर हैं। मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page