सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Font Size

गुरुग्राम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इलाके के रिटायर्ड फौजी राम कुमार शर्मा, इंदर सिंह, हरीश  तड़ियाल, बीरबल, राम रतन यादव और पवन फौजी उपस्थित थे। सभी ने संयुक्त रूप से सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण किया।

सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 2

इस अवसर पर राम कुमार शर्मा ने समाज को प्रेरित करने वाले अपने विचार रखे। उन्होंने कालोनी के युवाओं और बच्चों को देश के प्रति उनके कर्तव्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा केवल फौज की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सभी देशवासियों की है। खास कर शहीदों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता हमसब के व्यवहार से झलकनी चाहिए जबकि शहीद परिवारों की देखरेख के प्रति भी हमे सजग रहने की आवश्यकता है।

सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 3

कार्यक्रम में निरंजन लाल ने आरडब्ल्यू की आवश्यकता क्यों पड़ी, इसके उद्देश्य क्या है और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में वहां उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। कालोनी की समस्याओं को उजागर करने के लिए आर डब्ल्यूए की ओर से किये गए प्रयास की भी चर्चा की। उन्होंने लोगों में एकता व भाईचारा बनाये रखने का आह्वान किया साथ ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करने को प्रोत्साहित किया।

सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 4

ध्वजारोहण कार्यक्रम में कालोनी के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने देशभक्ति गीत और हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका के  बारे में प्रस्तुति पेश करके वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया l

बच्चों में देशप्रेम के प्रति अपार उत्साह देखकर वर्ल्ड विजन टीम ने जिन बच्चों का जन्मदिन अगस्त महीने में पड़ता है उनका केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया।  बच्चों का मनोबल बढ़ाया, और बच्चों में चॉकलेट, टॉफी भी वितरित की।

सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 5

कार्यक्रम में खास तौर से सभी रिटायर्ड फौजियों के सामने आरडब्ल्यूए  सूरत नगर फेस 2 ,गुरुग्राम की ओर से एक प्रस्ताव पास कर मार्गदर्शक मंडल का गठन किया गया। इसमें संरक्षक टीम के तौर पर, निरंजन लाल पांचाल , राम कुमार शर्मा, आज्ञा राम शुक्ला, हरीश तरियाल, बीरबल, रामरतन यादव और पवन फौजी को शामिल किया गया है। ये सभी समय-समय पर कालोनी के विकास और सामाजिक गतिविधियों को लेकर आरडब्ल्यू टीम का मार्गदर्शन करेंगे। आरडब्ल्यूए के समक्ष सभी सदस्यों ने यह जिम्मेदारी स्वीकार की और अपने सहयोग का आश्वासन दिया। इसके लिए  आरडब्लूए टीम ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

सूरत नगर फेस टू आरडब्ल्यूए की ओर से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड फौजी थे मुख्य अतिथि, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां 6

आरडब्लूए की टीम ने इस अवसर पर उपस्थित सभी  अतिथियों का कालोनीवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। आरडब्ल्यू की पूरी  टीम, नील मणि साहू, पूजा, धनंजय और संजय ने बहुत कम समय में सफल कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष धर्मपाल, महासचिव मुकेश सिंगला, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर, उप सचिव सुमित पांचाल, कोषाध्यक्ष सोमबीर शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश यादव, कानूनी सलाहकार कुलदीप कुमार ,नंदकिशोर, , अनिल कुमार लोधी,, विकास कुमार,  प्रवीण, विजेंद्र एवं कालोनी के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page