गुरुग्राम 21 जून। कोविड-19 संक्रमण को लेकर गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में आईसीएमआर द्वारा रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के 10 जिलों से आए 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला ट्रेनिंग अधिकारी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियनो द्वारा भाग लिया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने की।
इस मौके पर आईसीएमआर से आए डॉ नीरज व डॉ निवेदिता ने स्टैंडर्ड एंड कोविड-19 रैपिड एंटीजैन डिटेक्शन टेस्ट किट के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। इसके अलावा, एसडी बायोसेंसर से आए प्रतिनिधियों ने इस किट का डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया। एंटीजैन किट के माध्यम से कंटेनमेंट जोन में सिंप्टोमेटिक व एसिंप्टोमेटिक हाई रिस्क लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन में जिन लोगों को फेफड़े, दिल की बीमारी ,शूगर, रक्त संबंधी बीमारी, दिमागी बीमारी आदि होंगी, उनकी जांच पांचवें से दसवे दिन के बीच में की जाएगी। इस किट का प्रयोग हेल्थ केयर सेंटरो में भी किया जाएगा। इस किट की विशेष बात यह है कि इस के माध्यम से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि 15 मिनट में तथा नेगेटिव आने वालों की पुष्टि 30 मिनट में हो जाएगी जिसके बाद आरटीपीसीआर ने इसे दोबारा कंफर्म किया जाएगा।
सभी 10 जिलों से आए अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर बना दिया गया है जो अपने जिलों में जाकर लैब टेक्नीशियनो को ट्रेनिंग देंगे। जिला गुरुग्राम में सभी लैब टेक्नीशियनो को यह ट्रेनिंग करवा दी गई है। इस मौके पर हरियाणा हेड क्वार्टर से डॉक्टर अपराजिता, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ जयप्रकाश, जिला ट्रेनिंग अधिकारी डॉ किरणमीत भी उपस्थित रहे ।