गुरुग्राम। भारत के सम्मानित कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेश त्रेहन ने जी डी गोयनका अप लर्न अकडेमी के मंच पर लाइव व्याख्यान के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 से बचने व मौजूदा हालत के बारे में विस्तृत चर्चा की । डॉक्टर त्रेहन के मुताबिक घरों में अच्छे एयर सर्कुलेशन का होना, परिवार के सदस्यों का घर पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखना, कपड़े के मास्क पहनना, हाथ साफ़ रखना, वृद्ध और बच्चों का खास ध्यान रखकर आम जनता भी कोरोना वारियर्स बन सकती है।
उन्होंने बल देते हुए कहा कि वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण योग व् सात्विक भोजन हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने में कारगर सिद्ध हो सकता है। इस गोष्ठी का आयोजन जीडी गोयनका ग्रुप की डायरेक्टर नूपुर गोयनका के सौजन्य से किया गया थ। जी डी गोयनका ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयनका ने बताया की इस अप लर्न अकडेमी का आरभ समाज कल्याण को ध्यान में रखकर किया गया है। आम जनता http://www.facebook.com/GDGoenkaUplearnAcademy/ पर ऑनलाइन जाकर सभी गोष्ठियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है।
उन्होंने बताया कि इस मंच के माध्यम से इससे पहले प्रसिद्ध साइकेट्रिस्ट डॉक्टर समीर पारेख (फोर्टिस हेल्थ केयर), बहन शिवानी ब्रह्मकुमारीज , लवनीत बत्रा- न्यूट्रिशनिस्ट (USA ), किटी कालरा -विख्यात फिटनेस एक्सपर्ट ने समाज कल्याण हेतु अपने विचार प्रतुत कर हज़ारों श्रोताओं को जीवन जीने के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तार से समझाया।
मैनेजिंग डायरेक्टर निपुण गोयनका ने कहा कि जी डी गोयनका समूह देश विदेश के प्रसिद्ध विद्वानों को भविष्य में भी इस मंच पर समाज कल्याण हेतु लाता रहेगा और उनके अनुभवों को देश व दुनिया के लिए साझा करने का अवसर प्रदान करता रहेगा।