बेटे का नाम लेने पर चंद्रबाबू नायडू का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- ‘आपने तो पत्‍नी को छोड़ दिया

Font Size

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुंटूर में एक रैली में उन्हें ‘लोकेश का पिता’ कह कर संबोधित किए जाने पर पलटवार किया है। टीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘आपने (मोदी) तो अपनी पत्‍नी को छोड़ दिया है। क्या परिवार नाम की व्यवस्था के प्रति आपके मन में कोई सम्मान है? प्रधानमंत्री का ना तो कोई परिवार है और ना ही कोई बेटा लेकिन वह (नायडू) अपने परिवार से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं।’

विजयवाड़ा की एक जनसभा में चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘चूंकि आपने मेरे बेटे का जिक्र किया है, इसलिए मैं आपकी पत्‍नी की चर्चा कर रहा हूं। लोगों… क्या आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी की एक पत्‍नी भी हैं? उनका नाम जशोदाबेन है।’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन पर देश और सभी संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा,‘प्रधानमंत्री एक चायवाला होने का दावा करते हैं लेकिन उनका सूट-बूट देखिए…।’

आठ नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा होने के बाद शुरुआत में उसका स्वागत करने वाले नायडू ने अब इसे तुगलकी फैसला करार दिया है।

You cannot copy content of this page