– संयुक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम ने लगभग
– 150 वर्ग गज भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए कमरों को जेसीबी की मदद
से तोड़ा
गुरूग्राम, 26 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने की कार्रवाई के तहत सोमवार को गांव तिघरा में लगभग 150 वर्ग गज भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया।
सोमवार को संयुक्त निगमायुक्त-4 रविन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत, जूनियर इंजीनियर नवीन पांचाल, नीरज कुमार एवं मोहित कुमार सहित इनफोर्समैंट टीम पुलिस बल के साथ गांव तिघरा पहुंची। यहां पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा नगर निगम की लगभग 150 वर्ग गज भूमि पर 3 पक्के कमरे बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। टीम ने जेसीबी की मदद से तीनों कमरों को धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जमीनों को कब्जा मुक्त करवाकर उन्हें चारदीवारी या तार फैंसिंग के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा, ताकि दुबारा से कब्जा ना होने पाए।
‘नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव द्वारा निगम की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने बारे निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की पालना में गांव तिघरा में सोमवार को लगभग 150 वर्ग गज भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया है।’-रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त-4 नगर निगम गुरूग्राम।
‘नगर निगम जमीनों पर अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने के साथ ही चारदीवारी या तार फैंसिंग के माध्यम से सुरक्षित किया जाएगा। जमीनों का उपयोग जनहित के लिए सुविधाएं विकसित करने के लिए होगा।’-यशपाल यादव, आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।