स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 जनवरी से गुरूग्राम सहित देश के अन्य शहरों का शुरू होगा स्वच्छ सर्वेक्षण

Font Size

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 जनवरी से गुरूग्राम सहित देश के अन्य शहरों का शुरू होगा स्वच्छ सर्वेक्षण 2
गुरूग्राम, 26 नवम्बर। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 जनवरी 2019 से गुरूग्राम सहित देश के अन्य शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
विशेषकर स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके तहत नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप सिंह विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं तथा विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन तक स्वच्छता की मुहिम पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही स्वच्छता ङ्क्षजगल के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है। ज्ञान देवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-17 तथा रेयान इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-31 में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नगर निगम की ओर से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने तथा कूड़े के लिए हमेशा डस्टबिन का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही अपील की गई कि अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें और डस्टबिन का प्रयोग करने के लिए कहें। यह शहर हम सभी का है और इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी भी हमारा नैत्तिक कत्र्तव्य है। अगर हम कचरा नहीं फैलाएंगे, तो हमारा शहर स्वच्छ दिखेगा। इसके साथ ही मार्केट एसोएिशन, आरडब्ल्यूए, रिहायशी सोसायटी के प्रतिनिधियों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। कुलदीप सिंह के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के दौरान 35 स्कूलों, आरडब्ल्यूए तथा मुख्य बाजार एसोसिएशनों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सभी नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में भागीदारी करें तथा अपने शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। सभी नागरिक अपने स्मार्ट फोन/आईफोन में स्वच्छता एप डाऊनलोड करें तथा अगर कहीं पर गंदगी संबंधी शिकायत है, तो उसकी फोटो क्लिक करके भेजें। नागरिक अपनी आदत में स्वच्छता को शामिल करें तथा ना तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाएं और ना ही दूसरों को फैलाने दें।

You cannot copy content of this page