बिना सुरक्षा रूट के सफाई करने निकल गए प्रधान मंत्री मोदी

Font Size

नई दिल्ली। लगता है पीएम मोदी पहले से ज्यादा जोश में आ गए हैं. वे सफाई को इतनी गंभीरता से ले रहे हैं कि उन्होंने अपने सुरक्षा रूट का ध्यान में त्याग दिया. शायद यह पहली बार ही हुआ होगा जब देश का पीएम सडक से गुजरा और आसपास वालों को खबर तक नहीं हुई हो.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 15 सितंबर यानी शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ की शुरुआत की. जैसे ही पीएम मोदी का काफिला स्वच्छता श्रमदान के लिए दिल्ली के पहाड़गंज की ओर निकला, देखने वाले सभी हैरान रह गये. कारण कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता श्रमदान के लिए बिना किसी सिक्योरिटी रूट के निकले थे. यानी जिस रूट से वह निकले, उस पर पहले से सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं किया गया था.

उनके काफिले से यातायात पर कोई असर नहीं हुआ. यहां तक की लोगों को पता भी नहीं चला की उनके बाजू से पीएम की कार गुजर रही है. वैसे मोदी का यह अंदाज वारणसी में भी देखने मिला था. जब वे आधी रात को अचानक ही शहर के निरिक्षण पर निकल पडे थे.

You cannot copy content of this page