कैलास से लौटे राहुल, बापू की समाधि पर चढ़ाया पवित्र जल और पत्थर

Font Size

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलास मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं और सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा पवित्र जल और पत्थर चढ़ाया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी कल रात वापस लौटे और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के बुलाये गए ‘भारत बंद’ में शामिल हुए। वह बीते 31 अगस्त को इस धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे।

राहुल गांधी आज सुबह ‘भारत बंद’ के तहत आयोजित धरने और मार्च में शामिल होने राजघाट पहुंचे। उन्होंने बापू की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की और कैलास मानसरोवर झील से लाया गया जल और वहां का पत्थर चढ़ाया।

कांग्रेस अध्यक्ष के राजघाट पहुंचने पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनसे कैलास मानसरोवर के प्रसाद की मांग करते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और वह कई हजार फुट नीचे आ गया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली

You cannot copy content of this page