गांव नाथुपुर में महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी मृतका

Font Size

गांव नाथुपुर में महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी मृतका 2

गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस ने गाँव नाथुपुर में हुई महिला की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त शुक्रवार को थाना डीएलएफ गुरुग्राम में सूचना मिली थी कि गाँव नाथुपुर में बिहारी मंडी में झुग्गी में रह रही एक महिला की हत्या हो गई थी। उसके शव को खुर्द बुर्द कर दिया गया था। सूचना देने वाला व्यक्ति बिहारी मंडी में ही इन झुग्गियों एक दुकान चलाता है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोर्स लगाकर इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को काबू किया है।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अफसर मलिता, निवासी जिला नादिया ,पश्चिम बंगाल, हाल किराएदार बिहारी मंडी नाथुपुर ,जिला गुरुग्राम, उम्र लगभग 55 साल और सैफुल मलिता, निवासी जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, हाल किराएदार बिहारी मंडी, नाथुपुर ,जिला गुरुग्राम, उम्र लगभग 35 साल को गिरफ्तार किया है ।

उन्होंने बताया कि इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक महिला एक युवक के साथ लगभग 1 सप्ताह पहले ही बिहारी मंडी में किराए पर रहने आई थी। उस युवक को इसने अपना पति बतलाया था।

उनके अनुसार गत 16 अगस्त की रात को इस महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी तथा तभी से मृतका के साथ रह रहा व्यक्ति गायब था। उपरोक्त दोनों आरोपियों ने महिला के शव को एक ऑटो में डालकर थाना बादशाहपुर के एरिया में एस पी आर रोड के साथ एक गड्ढे में डाल दिया था। इनकी निशानदेही पर महिला के शव को बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ हेतू इन्हे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उनका कहना है कि पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतका का नाम मामनी उम्र 25-30 साल ज्ञात हुआ है जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली थी। इसके साथ रह रहे युवक की पहचान, नाम पता आदि की जानकारी भी जुताई जा रही है। इनसे पूछताछ की जारी है।

You cannot copy content of this page