स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक टीमें देंगी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां

Font Size

-गुरूग्राम में आयोजित फुलड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त तथा पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक टीमें देंगी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां 2
गुरूग्राम, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी है जिसके लिए वे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल आज ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व पुलिस आयुक्त के के राव ने समारोह की तैयारियों को देखा और परेड टुकड़ियों की सलामी ली। उन्होंने फुलड्रैस रिहर्सल में कार्यक्रम इंचार्जिज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 9 टुकड़ियां परेड में भाग ले रही है जिनका नेतृत्व एसीपी संदीप मलिक कर रहे हैं। परेड में गुरूग्राम पुलिस, गुरूग्राम महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, गर्ल्स गाइड, स्काउटस तथा पर्यावरण के प्रहरी की टुकड़ियां भाग ले रही है। समारोह में बैंड की धुन ग्लोबल स्कूल, देवसमाज स्कूल तथा गुरूनानक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी जा रही है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस जिला स्तर पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण हरियाणा सरकार की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन द्वारा किया जाएगा। इससे पूर्व वे स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी। ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि परेड टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगी और अपना संदेश देंगी। इसके बाद मार्च पास्ट और मास पीटी, डंबल व लेज्यिम शो होगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक टीमें देंगी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां 3 इस समारोह को और गरिमामयी व भव्य स्वरूप देने के लिए समारोह में 6 सांस्कृतिक टीमें अपनी प्रस्तुतियां देंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सालवान पब्लिक स्कूल द्वारा मराठी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बोल है- ’मल्हारि मल्हारि देवा मल्हारि’। इसके बाद डी ए वी स्कूल, सैक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं‘ विषय पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। गुरूनानक स्कूल, माडुमल स्कूल , वैदिक कन्या स्कूल तथा एस डी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से ’भंगड़ा’ प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आरबीएसएम स्कूल भौंडसी द्वारा ’झांसी की रानी द्वारा लड़ी गई 1857 की आजादी की पहली लड़ाई का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार, जीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-10ए के विद्यार्थियों द्वारा ’स्वच्छता अभियान’ पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुति हरियाणवी डांस की होगी जो राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सुशांत लोक, सैक्टर-43 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह में एक्रोबैटिक्स के शानदार करतब भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में तीन पुरस्कार सीएसआर के तहत जिला में सराहनीय कार्य करने वाले कारपोरेटस को दिए जाएंगे। इसी प्रकार तीन पुरस्कार सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक कार्यों के लिए, तीन विशेष पुरस्कार अध्यापकों के लिए, तीन पुरस्कार श्रेष्ठ स्वच्छता कर्मियों के लिए, तीन पुरस्कार उन आरडब्लयूए को दिए जाएंगे जिन्होंने अपनी सोसायटी में ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा, जिला में बहादुरी का असाधारण कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा।
इस अवसर पर गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त आर के सिंह,डीसीपी कुलविन्द्र सिंह व सुलोचना गजराज, एसीपी इन्द्रजीत, धारणा यादव, नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उत्तरी के एसडीएम संजीव सिंगला, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक एनसीआर आर एस सांगवान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सारवान, सिविल सर्जन डा. गुलशन अरोड़ा, डा. एम पी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page