समाजसेवी नवनीत चौधरी ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया
राजसमन्द।(जीतराम गुर्जर): भामाशाह नवनीत चौधरी व उनकी टीम द्वारा गरीब परिवार के विद्यार्थियों को निःशुल्क टाई, बेल्ट वितरित किये गए। इसके लिए स्कूल में एक खास कार्यक्रम का आयोज किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को उनकी ओर से हर संभव सहायता दी जाती रहेगी। सभी बच्चे बेहद उत्साहित थे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊपरमालिया भीम,राजसमन्द में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । बच्चों ने अतिथि के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यापको ने समाज सेवी नवनीत चौधरी एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों का माला पहना कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने गरीब परिवार के बच्चों को टाई-बेल्ट वितरित किया। टाई और बेल्ट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे। श्री चौधरी ने बताया कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों के आइडेंटी कार्ड अभी बनकर तैयार हो रहे हैं । शीघ्र ही उन्हें आई डी कार्ड भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में गांव के दर्जनों गणमान्य लोग भी शामिल हुए।