फरीदाबाद के सात बड़े अधिकारियों पर चलेगा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मुकदमा

Font Size

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मामले में कोर्ट ने दी 11 जुलाई की तारीख

फरीदाबाद, धर्मेन्द्र यादव  : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा और उसके पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ फरीदाबाद कोर्ट से जारी हुए नोटिस के बाद अब कोर्ट ने 11 जुलाई की तारीख दी है. अरावली क्षेत्र में 1500 गज विवादित जमीन के मामले में स्टे होने के बावजूद निर्माण करने पर शिकायतकर्ता प्रेम कृष्ण आर्य द्वारा मामला दर्ज करवाने की अपील पर फरीदाबाद कोर्ट के अतिरिक्त सेशन जज राजेश मल्होत्रा ने सभी को तलब किया था. इसके बाद 11 लोगों में से कुछ ही कोर्ट में पहुंचे. अब शिकायतकर्ता के वकील एल एन पाराशर के अनुसार मानहानि के मामले में सात बड़े अधिकारियों को भी अब कोर्ट के चक्कर काटने पडेंगे। 

उल्लेखनीय है कि इस मामले में नोटिस फरीदाबाद के सात बडे अधिकारियों को भी जारी किया गया है. इसमें नेहा सहारन तहसीलदार फरीदाबाद, विकास सिंह तहसीलदार बडख़ल, हरीश कानूनगो राजस्व, प्रतीक मंगला पटवारी बडख़ल तहसील, भीमसिंह पुलिस अधिकारी , सूरजकुंड थाना, बलराम वन अधिकारी, और अफजल वन अधिकारी शामिल थे। आरोप यह है कि इन्होंने खुद मौके पर जाकर कोर्ट के आदेशों की अवेहलना की और निर्माण कार्य को रोकने की बजाय जारी रखा ।

 

You cannot copy content of this page