गुरुग्राम। राधे स्वीट्स फरुखनगर, गुरुग्राम के मालिक पर फायरिंग करके 50 लाख रुपये की फिरौती माँगने वाले मुख्य आरोपी संदीप डूमा व उसके साथी प्रवीण काला को अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या करने की कोशिश, लूट, डकैती के दर्जनों मामले दर्ज है।
गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डी सी पी क्राइम सुमित कुमार ने बताया कि 18 अप्रेल को राधे स्वीट्स फरुखनगर, गुरुग्राम के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर आरोपियों द्वारा 50 लाख रुपये की फिरौती की माँग की गई थी । उनके अनुसार उक्त वारदात के सम्बन्ध में थाना फरुखनगर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया था।।इसकी तफ्तीश अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी गई थी ।
सुमित कुमार में पत्रकारों को बताया कि गत 10 जून को कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से डाबोदा मोड़, फरुखनगर से उक्त वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को उसके साथी सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी संदीप उर्फ डुम्मा पुत्र धर्मबीर सिंह निवासी गाँव डुम्मा थाना फरुखनगर, जिला गुरुग्राम, उम्र 28 वर्ष जबकि प्रवीण उर्फ काला उर्फ अड्डे पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गाँव जुडौला, थाना फरुखनगर, जिला गुरुग्राम, उम्र 28 वर्ष उसका साथी भी शामिल है।
डीसीपी क्राइम गुरुग्राम ने खुलासा किया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बतलाया कि उनके पास पैसों के तंगी चलते उन्होंने राधे स्वीट्स, फरुखनगर के मालिक पर भय बनाने की नियत से गोलियां चलाई और 50 लाख रुपये की फिरौती माँगी थी । गहनता से पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या, हत्या करने की कोशिस, लूट, डकैती व छीनाझपटी की लगभग 13 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया है । इन वारदातों के सम्बन्ध में दोनों आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं और उनका जेल में व जेल से बाहर कई अपराधियों के साथ संपर्क भी है ।
दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर भेज दिया है। समझ जता है कि पुलिस उक्त अभियोग में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किये गए हथियार भी बरामद करना चाहती है। मामले की जांच जारी है।