गुरुग्राम : औद्योगिक एरिया में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही श्रमिक अशांति को लेकर आज उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ट्रेड यूनियन कौंसिल के साथ विस्तार से बातचीत की। मीटिंग में उपायुक्त के साथ अतिरिक्त श्रम आयुक्त नरेश नरवाल, उप श्रमायुक्त राजेन्द्र कुमार सैनी, सहायक श्रम आयुक्त रमेश आहूजा, चंद्रपाल, गरीब दास कादयान भी मोजूद रहे।
ट्रेड यूनियन कौंसिल सदस्यों ने नपीनो ऑटो , ओमेक्स ऑटो, आटोमैक्स, बजाज ऑटो, जेविरियन, आर जी पी, इंडोरेंस , रोकमेंन, कॉन्टिनल, रूपपोलिमर ,मेट्रो आटर्म, रिको ऑटो धारूहेड़ा , हौंडा , परफेटि , पी एंड राईटर, आर्कोटरक, आदि कंपनियों के बारे में बात रखी।
उपायुक्त ने सभी मुद्दौ पर श्रम विभाग के अधिकारियो को आदेश दिया है कि सभी विवादों का जल्दी से जल्दी समाधान निकाला जाये।
उपायुक्त कहा कि जिन विवादों का समाधान गुरुग्राम स्तर पर होगा उनको करवाये और जो उच्च स्तर के मसले हैं उनपर रिपोर्ट भेजी जायेगी। ट्रेड यूनियन के लिये मीटिंग का समय श्रम आयुक्त से तय करके बताया जायेगा।
ट्रेड यूनियन कौंसिल सदस्यों ने श्रम विभाग के चड़ीगढ़ के उच्य अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की . हर विवाद का समाधान करने की बात तो नही की जा रही है बल्कि विवाद को श्रम न्यायलय में भेजकर बढ़ा रहे हैं और उपश्रमायुक्त परमजीत डुल तो खुला प्रबंधकों की पैरवी कर रहा हैं ।
मीटिंग में एटक के राज्य अध्य्क्ष का0 बलदेव सिंह घणघस, भी थे। ट्रेड यूनियन कौंसिल के का0अनिल पवार, का0 जसपाल राणा, का0 सतवीर सिंह, का0 कुलदीप झागू, का0 बलवन्त सिंह, का0 सुखवीर सिंह, पिंटू यादव, श्री राम, राजवीर सिंह, राजबहादुर, नरेश कुमार, परशुराम, डी अन तिवारी, आदि शामिल मौजूद थे.