आनन्द हत्याकांड में शामिल 7 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

Font Size

16 वारदातों का खुलासा, 6 हत्याएं करने की थी योजना

आनन्द हत्याकांड में शामिल 7 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार 2रोहतक, 14 मई : रोहतक पुलिस ने गत दिनों कारौर में हुई आनन्द की हत्या की वारदात में शामिल रहे 7 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए है। आरोपियो से हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि की 16 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियो को आज पेश अदालत किया जाएगा। मामलें की गहनता से जांच जारी है।

गौरतलब है कि दिनांक 27.04.18 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव कारौर के खेतों में कारौर निवासी आनन्द पुत्र छाजुराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर जांच शुरु कर दी। आनन्द की पत्नी मुकेश के कथन के आधार पर धारा 148,149,302,404 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सांपला में अभियोग संख्या 216/18 अंकित किया गया है जिसमें अनील पुत्र रामनिवास उर्फ रामे निवासी कारौर व सन्दीप उर्फ काला निवासी जठेड़ी, सोमबीर पुत्र रामनिवास, संपत नेहरा, अक्षय गांव पलड़ा (सोनीपत), पवन गांव नाहरा, प्रदीप उर्फ पोपी व राजु गांव बसोदी, जयप्रकाश पुत्र महेन्द्र, जय भगवान पुत्र बलमत, बलजीत पुत्र बलमत, विकाश उर्फ भान्दु पुत्र जयभगवान, अंकित व मोहित पुत्र बलजीत, प्रदीप पुत्र बलबीर, कुकी पत्नी जयभगवान, सन्दीप पुत्र जयभगवान, विकाश उर्फ बग्गा पुत्र रामपाल, राजकुमार पुत्र महेन्द्र व रोहित उर्फ रोकी पुत्र टेकराम वासीयान कारौर को नामजद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आनन्द के परिवार का गांव के सरपंच के पद पर कई सालों तक कब्जा रहा है। आनन्द के परिवार की गांव के ही रहने वाले अनिल छीपी व उसके साथियों के साथ कई सालों से दुश्मनी चली आ रही है। जिसमें दोनो पक्षों के कई लोगो की जान जा चुकी है। आनन्द के पांच बड़े भाई की हत्या दुश्मनी के कारण हो चुकी है।

दिनांक 27.04.18 को शाम के समय आनन्द अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर अपने खेतों में जा रहा था। खेतों के नजदीक रास्ते में एक गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। युवको ने उनके उपर गोलियां चलानी शुरु कर दी। आनन्द कार से नीचे उतरकर खेतों की तरफ भागा लगा तो हमलावरो ने आनन्द की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर मौके पर एक मोटरसाईकिल व कार छोड़कर फरार हो गए तथा आनन्द का हथियार भी साथ ले गए।

सीआईए-2 में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामलें की जांच सीआईए-1 व सीआईए-2 स्टाफ को संयुक्त रुप से सौपी गई। सीआईए-1 की टीम ने निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए वारदात मे नामजद तथा मुख्य षडयंत्रकर्ता अनिल छीपी पुत्र रामनिवास निवासी कारौर को दिनांक 07.05.18 को अदालत से प्रोडक्शन वारण्ट कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अनिल छीपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लडाई-झगड़े आदि के 20 से ज्यादा मामले दर्ज है। आरोपी अनिल सुनारियां जेल मे हत्या के एक मामलें में उम्र कैद की सजा काट रहा है। आनन्द व आनन्द के भाईयों व उनके साथियों की हत्या की 8 वारदातों में आरोपी अनिल शामिल रहा है। जिसमे तीन वारदातो में आरोपी अनिल ने मौके पर मौजूद रहकर गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

वजह रंजिशः-

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आनन्द के परिवार का गांव के सरपंच पद पर कई सालों तक कब्जा रहा है। आनन्द के परिवार का अपने ही गांव के अनिल छीपी के परिवार के साथ कई सालों से विवाद चला आ रहा है। आनन्द के परिवार ने अनिल छीपी के पिता, चाचा रमेश व चाचा रणबीर की हत्या कर रखी है। आनन्द का परिवार गांव के पूर्व प्रधान राजेश की पत्नी व चाची तथा फौजी ढ़ाबा के संचालक की हत्या की वारदात में भी शामिल रहा है। आनन्द के परिवार पर कुल 14 हत्याएं करने का आरोप है। इसके अलावा आनन्द के परिवार ने गांव के कई लोगो की जमीन पर भी अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। इसी वजह से अनिल छीपी व गांव के अन्य लोगो की आनन्द के परिवार से दुश्मनी चली आ रही है। अनिल छीपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर आनन्द के पांच भाईयों, एक रिश्तेदार सहित कुल 8 हत्याओं की वारदातो को अंजाम दे रखा है। आरोपी अनिल छीपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर आनन्द की हत्या की प्लानिंग की है। प्लान के तहत कार्यवाही करते हुए अनिल छीपी के साथियों ने मिलकर आनन्द की हत्या की है।

 

प्रभारी सीआईए-2 उप.नि. आजाद सिंह को कल दिनांक 13.05.18 को सूचना मिली कि आनन्द हत्यकांड में शामिल रहे आरोपी दिल्ली रोड़ स्थित सनसिटी के पास सुनसान जगह पर बने एक कमरे मे हथियारों सहित इकट्ठे होकर किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार कर रहे है। उप.नि. आजाद सिंह ने तुरंत कार्यवाही करते हुए स.उप.नि. सतीश के नेतृत्व में सीआईए-2 की अलग-2 टीमें गठित कर छापेमारी के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने तत्परता व सूझबूझ से छापेमारी करते हुए मौके से 7 युवकों को हथियारों सहित काबू किया है।

गिरफ्तार आरोपीः-

1. विकास उर्फ भादु पुत्र जयभगवान वासी कारौर जिला रोहतक (उम्र-19 साल शिक्षा-12वीं पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 315 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या की 1, हत्या की प्रयास की 1, गाड़ी छीनने की 2 वारदातों सहित कुल 5 वारदातों में शामिल रहा है।
2. विकास उर्फ बग्गा पुत्र रामपाल वासी कारौर जिला रोहतक (उम्र-20 साल शिक्षा-12वीं पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 315 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या की 1, हत्या के प्रयास की 1, गाड़ी छीनने की 2 वारदातों सहित कुल 5 वारदातों में शामिल रहा है।
3. दीपक पुत्र बस्तीराम वासी लिवासपुर थाना राई जिला सोनीपत (उम्र-25 साल शिक्षा- बी.ए. पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 32 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या की 2, गाड़ी छीनने की 2, लडाई-झगडे की 1 वारदात सहित कुल 8 वारदातों में शामिल रहा है।
4. सचिन उर्फ शूटर पुत्र धर्मबीर वासी हसनपुर थाना मुरथल, सोनीपत (उम्र-19 साल शिक्षा- 12वीं पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 315 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या की 2, गाड़ी छीनने की 4, मोटरसाईकिल छीनने की 2 व लडाई-झगड़े की 1 वारदात में शामिल रहा है।
5. मोहित उर्फ पहलवान पुत्र मोतीराम वासी समसपुर गामड़ा थाना गन्नौर, सोनीपत (उम्र-19 साल शिक्षा- 12वीं पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 315 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या की 2, गाड़ी छीनने की 3, मोटरसाईकिल छीनने की 1 वारदात में शामिल रहा है।
6. मोहित पुत्र अजित वासी गांव कारौर जिला रोहतक (उम्र 21 साल, शिक्षा 12वीं पास)
बरामदगीः- 2 देसी पिस्तोल 315 बोर, 4 कारतूस
आरोपी हत्या की 2, गाड़ी छीनने की 4 व मोटरसाईकिल छीनने की 3 वारदातों में शामिल रहा है।
7. प्रदीप उर्फ पोपी पुत्र रोहताश वासी नई बसौदी थाना राई जिला सोनीपत (उम्र-19 साल, शिक्षा-10वीं पास)
बरामदगीः- 1 देसी पिस्तोल 32 बोर, 2 कारतूस
आरोपी हत्या के प्रयास की 2 व अवैध हथियार रखने की 1 वारदात में शामिल रहा है।

आरोपीयान से बरामद हथियार:-

1. 6 देसी पिस्तौल (315 बोर)
2. 2 देसी पिस्तौल (मैगजीन सहित)
3. 11 जीन्दा कारतूस (315 बोर)
4. 5 जीन्दा कारतूस 32 MM

आरोपियो से अन्य वारादतों बारे खुलासाः-

1. करीब 1 साल पहले विकास उर्फ भांदु, सोमबीर, राजकुमार उर्फ आरके, विकास बग्गा ने मिलकर गुरुग्राम से बजघेड़ा रोड़ पर पिस्तौल की नौक पर आई-20 गाड़ी रंग सफेद शाम करीब 8 बजे सैट्रो गाड़ी अडाकर छीनी थी।
2. करीब 10 महीने पहले विकास उर्फ भांदु, आशु लगड़ा कारौर, विकास बग्गा कारौर, ढ़ीलू बजघेडा, जयदीप रुड़की के साथ मिलकर सोनीपत मे सोनीपत गोहाना रेलवे पुल से स्वीफट डीजायर गाड़ी रात करीब 12 बजे सैट्रो गाड़ी अडाकर छीनी थी। छीनी हुई स्वीफ्ट गाड़ी 2 महीने बाद एक्सीडैन्ट होने पर आरोपियो ने नांगलोई (दिल्ली) मे लावारिस हालत में छोड़ दी थी।
3. करीब 8 महीने पहले विकास उर्फ भांदु, विकास बग्गा, आशु लगड़ा कारौर, विक्की गद्दीखेड़ी, ढीलू बजघेड़ा ने मिलकर नजफगढ मे सट्टेवालो के पास मंथली मांगने के लिये पल्सर 220 व यामहा FZ पर सवार होकर गए थे। जो आरोपी हवाई फायर करके मौका से भाग गए थे।
4. दिसम्बर 2017 को विकास उर्फ भांदु, विकास बग्गा ने मिलकर गुरुग्राम से छीनी हुई आई-20 गाड़ी मे सवार होकर धर्मपाल उर्फ मालड़ पर जान से मारने की नियत से हमला करने आये थे जो गोली नही चली के कारण धर्मपाल बच गया था। गाड़ी आई-20 को आरोपियो ने नजफगढ़ मे नाले के पास खराब होने पर लावारिस हालत में छोड़ दिया था।
5. मार्च 2018 को सचिन उर्फ शुटर, सौरभ कमासपुर, कालू मकीनपुर ने मिलकर गाव बसौदी मे घोड़ी नामक लड़के के हाथ पैर तोड़े थे। जिसमे आरोपी सचिन उर्फ शुटर फरार चल रहा है।
6. माह मार्च 2018 मे सचिन उर्फ शुटर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी, कालू नई बसौदी ने मिलकर मुरथल चौक शुभम गार्डन के पास से पिस्तौल के बल पर मोटरसाईकिल पल्सर ब्लैक छीनी थी। जिसको आरोपी खराब होने पर कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए थे।
7. माह मार्च 2018 मे सचिन उर्फ शुटर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी, कालू नई बसौदी ने मिलकर राजीव गाँधी एजुकेशन सोसायटी सौरपुर के पास शाम के समय मोटर साईकिल पर सवार होकर पिस्तेल की नौक पर स्वीफट डीजायर गाड़ी छीनने की कोशिश की थी। जिसमे आरोपी सफल नही हो सके। वारदात में ड्राईवर के हाथ मे गोली लगी थी।
8. माह अप्रैल 2018 मे सचिन उर्फ शुटर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी, गौतम नई बसौदी ने मिलकर रेवली गाव ओमैक्स सीटी सोनीपत में मोटरसाईकिल प्लेटिना अड़ाकर स्वीफट डीजायर गाड़ी पिस्तेल की नौक पर छीनी थी।
9. माह अप्रैल सचिन उर्फ शुटर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी, मोहित उर्फ पहलवान समसपुर गामड़ा, कालू व गौतम नई बसौदी ने मिलकर राई इन्डसट्रीयल एरिया से रात के समय मोटर साईकिल पर सवार होकर यामहा मोटर साईकिल पिस्तेल की नेक पर छीनी थी। वारदात मे छीनी गई मोटरसाईकिल आनन्द कारौर मर्डर मे प्रयोग की गई थी जिस आरोपी मौके पर ही छोड़कर भाग गए थे।
10. 10 अप्रैल 2018 को दीपक, प्रदीप उर्फ पोपी, गौतम नई बसौदी, योगेश नांगल के साथ मिलकर छीनी हुई मोटरसाईकिल पर सवार होकर गढ़ मीरकपुर के रामकुवार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बीसवा मील पर लावारिस हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। जो यह मर्डर राजू बसौदी के कहने पर किया था।
11. 20 अप्रैल 2018 को दीपक, सचिन उर्फ सूटर हसनपुर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी व मोहित उर्फ पहलवान समसपुर गामड़ा के साथ मिलकर अक्षय पलड़ा द्वारा दी गई होंडा अमैज गाड़ी मे सवार होकर गुरुग्राम पलवल रोड़ सोहना पर शाम के समय पिस्तौल की नोक पर स्कोर्पियों गाड़ी रंग सफेद को अमैज गाड़ी अडाकर छीनी थी। छीनी गई स्कोर्पियों गाड़ी आनन्द कारौर मर्डर मे इस्तेमाल की थी। स्कोर्पियों गाड़ी को सोमबीर व राजकुमार उर्फ आरके ले गए थे। अमैज गाड़ी का शीशा टूटने के कारण गुड़गाव पलवल रोड़ पर लावारिस हालत में छोड़ दिया था।
12. 25 अप्रैल 2018 को दीपक, सचिन उर्फ सूटर हसनपुर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी व मोहित उर्फ पहलवान समसपुर गामड़ा के साथ मिलकर शाम के समय झज्जर से माछरोली गाव के पास छीनी हुई स्कोर्पियों मे सवार होकर स्वीफट कार रंग सफेद को पिस्तौल के बल पर छीनी था। छीनी हुई स्वीफट गाड़ी आनन्द कारौर मर्डर मे इस्तेमाल की थी जिसे आरोपी मौका पर छोड़कर फरार हो गए थे।
13. 27 अप्रैल 2018 को दीपक, विकास बग्गा व विकास भांदु कारौर, राजकुमार उर्फ आरके कारौर, सोमबीर कारौर, हन्नी पंजाब, मोहित उर्फ पहलवान समसपुर गामड़ा, सचिन शूटर हसनपुर, प्रदीप उर्फ पोपी नई बसौदी व अन्य के साथ मिलकर स्कोर्पियों, स्वीफट व मोटर साईकिल यामहा पर हथियारों सहित सवार होकर गांव कारौर मे आनन्द की हत्या की थी। आरोपी मौका पर M/C व गाड़ी स्वीफट छोडकर फरार हो गए थे।
14. माह फरवरी 2018 मे दीपक, खलनायक पिलाना व एक अन्य ने मोटर साईकिल पर सवार होकर बड़खालसा मे लडाई झगडे के दोरान एक लड़के का पैर तोड़ा था।
15. 7 मई 2018 को सचिन उर्फ शुटर, समुन्द्र उर्फ मोनू नई बसौदी, मोहित उर्फ पहलवान समसपुर गामड़ा ने मिलकर मोटर साईकिल पर सवार होकर नई बसौदी गांव मे समुन्द्र के दादा महासिंह की गोली मारकर हत्या की है। जिस संदर्भ मे थाना राई सोनीपत में अभियोग संख्या 199/18 अंकित है।
16. माह फरवरी 2018 मे मोहित उर्फ पहलवान, अक्षय पलड़ा, सोनू रुड़की, दीपक उर्फ टीनू भिवानी ने मिलकर शाम के समय रुड़की भालोठ गांव के बीच में स्वीफट कार मे सवार होकर रिढाऊ गांव के संरपच की स्कोर्पियों गाड़ी को पिस्तेल की नौक पर छीनी था।

आरोपियो द्वारा भविष्य में की जाने वाली वारदातेः-

आरोपियों द्वारा 6 लोगो की हत्या करने की योजना थी। पुलिस ने आरोपियो को काबू कर 6 लोगो की जान बचाई है।
1. धर्मपाल मालड़ व उसके भतीजो का मर्डर करना था।
2. सुखविन्द्र उर्फ धौला वासी लिवासपुर का मर्डर करना था।
3. आरपी सचिन उर्फ शुटर के पिता के कातिल नंद्र वासी हसनपुर का मर्डर करना था।
4. आरोपी मोहित उर्फ पहलवान की बहन मिनाक्षी के पहले पति अनुप निवासी पानीपत का मर्डर करना था।
5. आरोपी प्रदीप उर्फ पोपी की बहन ज्योति ने लव मैरिज की थी जो उसके पति का मर्डर करना था।

You cannot copy content of this page