कर्णाटक विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस हो सकती है !

Font Size

अधिकतर न्यूज चेनलों ने एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई 

नई दिल्ली : कर्णाटक विधान सभा चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि कर्नाटक में किसी की अपने बलबूते सरकार बनाने का मैंडेट नहीं मिल रहा है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभर रही है। किसी भी दल के नेता पूरी तरह से मतदाताओं को अपने पक्ष में मोड़ने में नाकाम रहे हैं। रिपब्लिक टीवी व एबीपी न्यूज ने भाजपा को सबसे बड़ा दल बताया है जबकि अन्य ने कांग्रेस को . 

बीजेपी को 80 से 93 सीट मिलती नजर आ रही है। इसके साथ ही कांग्रेस 90 से 103 सीट के साथ बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आ रही है। हालांकि वो बहुमत से दूर है। जेडीएस एक बार किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक जेडीएस को 31 से 39 सीट मिलती नजर आ रही है।

एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिलता दिखाया गया है। भाजपा को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत, जेडीएस को 17 प्रतिशत और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल में इस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 97-109 सीटें, कांग्रेस को 87 से 99, जेडीएस को 21 से 30 सीटें और अन्य को 1 से आठ सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत मिलता दिखाया गया है। भाजपा को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत, जेडीएस को 17 प्रतिशत और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। एबीपी न्यूज और सी वोटर का यह एग्जिट पोल दोपहर बाद दो बजे तक का है।

 अलग अलग न्यूज़ चैनलों ने अपने एग्जिट पोल का खुलासा कर दिया है . आज तक चैनल ने कांग्रेस को 106 से 118 सीट दिया  है जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल 79 से 92 सीट और जेडीएस जो स्वयं को किंग मेकर के रुप में प्रस्तुत कर रहा था उन्हें केवल 22 से 30 सीटों में से सिमटा दिया है।

रिपब्लिक टीवी ने रिपब्लिक टीवी ने भारतीय जनता पार्टी को 95 से 114 सीट की सीमा में रखा है जबकि कांग्रेस को 73 से 82 सीट दिया है जनता दल एस को 32 से 43 सीट मिलने की संभावना जताई है जबकि अन्य के लिए लगभग 3 सीट. 

You cannot copy content of this page