Font Size
: डीएसपी, तहसीलदार और एसएमओ फिरोजपुर झिरका की बनाई थी कमेटी
: आरोपी डक्टर के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई के लिए कर्मचारी हडताल पर
यूनुस अलवी
मेवात : शराब के नशे में कर्मचारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी करने के आरोपों के चलते एसएमओ पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा। डीसी द्वरा गठित कमेठी की जांच में डाक्टर पाया गया दौषी। जि़ला उपायुक्त अशोक शर्मा ने सीएचसी पुन्हाना में नियुक्त डॉ मनीष के विरुद्ध कडी विभागीय कार्रवाई किऐ जाने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र। डाक्टर को पुन्हाना सीएचसी से तुरंत हटाने के दिए आदेश। वहीं डीसी ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का विकल्प भी खुला रखा है। डीसी का कहना है जिन कर्मचारियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई है वे पुलिस में अपनी कार्रवाई कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार पुन्हाना सीएचसी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष द्वारा शराब के नशे में सीएचसी में कार्यरत स्टाफ के साथ दुव्र्यवहार तथा हाथापाई करने के मामला उपायुक्त अशोक शर्मा ने तुरंत संज्ञान लेते हुऐ उन्होंने कमेटी का गठन कर दो घंटे में जांच कर रिपोर्ट पैश करने के आदेश दिये थे। आदेशों की पालना करते हुऐ जांच कमेटी ने दो घंटे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौपीं जिसमें डॉक्टर को दोषी पाया गया।
उपायुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि कमेटी में डीएसपी पुन्हाना, तहसीलदार पुन्हाना और डिप्टी सीएमओ फिरोजपुर झिरका शामिल किया था। जांच कमेठी की रिपोर्ट उनको मिल गई है जिसमें डाक्टर दौषी पाया गया है। डीसी ने कहा कि उसने मेवात सिविल सर्जन को आदेश दिये कि डॉक्टर मनीष को तुरंत सीएचसी पुन्हाना से हटाया जाये औऱ किसी अन्य डॉक्टर को तुरंत प्रभाव से पुन्हाना भेजा जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। डीसी ने बताया कि आरोपी डाक्टर के खिलाफ विभागीय कठोर कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है।
डाक्टर के खिलाफ कर्मचारियों ने की हडताल
सीएचसी पुन्हाना के एसएमओ डाक्टर मनीष गर्ग के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी कर्मचारी हडताल पर चले गऐ। बाद में डीसी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ही कर्मचारियों ने अपनी हडताल वापिस ली।
क्या कहते हैं एसएचओ
पुन्हाना थाना प्रभारी राजकुमार दहिया का कहना है कि विभागीय कार्रवाई तो उनका विभाग ही कर सकता है। डाक्टर द्वारा सीएचसी में कार्यरत स्टाफ के साथ दुव्र्यवहार और हाथापाई किए जाने की जांच चल रही है। जल्द ही मामला दर्ज कर लिया जाऐगा।