Font Size
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार ने कहा ,पेट बीमारी दूषित जल के कारण
कन्या वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
झज्जर,11 मई (सोनू धनखड़) : पेयजल की शुद्धता और गुणवत्ता का होना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। यह बात जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार श्याम अहलावत ने गांव बादली के कन्या वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पेट से सम्बंधित 37 प्रतिशत बीमारियां गन्दे पानी को पीने की वजह से होती हैं। इसलिए पेयजल का शुद्ध होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न गाँव में दी जाने वाली जल आपूर्ति में क्लोरीन या ब्लीचिंग पाऊडर मिलाया जाता है जिससे पेयजल को कीटाणु रहित किया जाता है।
वहीं इस अवसर पर उन्होंने भविष्य के पेयजल संकट के बारे में बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार जल का बेतहासा दोहन हो रहा है उससे जल का महासंकट होने जा रहा है। आज से कुछ साल पहले तक जहां भू जल स्तर 15 से 20 फीट तक था वही आज प्रदेश के ही कुछ इलाकों में सैंकड़ों फीट तक जा पहुँचा है और यह लगातार गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब अफ्रीकी शहर केप्टाऊन और महाराष्ट्र के विदर्भ जैसे हालात अनेक क्षेत्रों और शहरों के हो जाएंगे। अहलावत ने कहा कि इसके लिए आम जन को पेयजल संरक्षण के प्रति जागरूक किये जाने की जरूरत है और यह तभी सम्भव है जब समाज का हर व्यक्ति इसमें अपना सहयोग देगा।
इस अवसर पर बीआरसी दिनेश कुमार ने विभाग द्वारा चलाये जा जल संरक्षण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक जिले के 40 गाँव को सफलता पूर्वक कवर किया जा चुका है। इस अभियान के तहत लोगों को जल बचाने के लिए घर घर जाकर जागरूक किया जा रहा है वहीं पानी की बर्बादी रोकने के लिए हर नल पर टूटी लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
हर उपभोगता का पेयजल कनेक्शन मौके पर ही वैध किया जा रहा है। यही नहीं जो उपभोगता अपना बकाया बिल समय पर अदा नहीं कर पाए वो उपभोगता विभाग अभियान के दौरान घर घर जा रही टीम को बिल का भुगतान कर सकते हैं उन्हें मौके पर ही विभाग के कर्मचारी अदायगी की रसीद उपलब्ध करा देंगे। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से अपने परिजनों को जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवर पर स्कूल स्टॉफ के रविन्द्र सिंह,लीना, सपना,अलका,सीमा, सरिता,रेणु,बबिता,सुरेश कुमार,दर्शना, राजेश कुमार,दिनेश कुमार,नवीन कुमार,कविता रानी,सुशीला, सरोज,सुभाचन्द व शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका सरोज हुड्डा आदि भी उपस्थित रहे।