संघ के प्रचार विभाग ने नारद जयंती पर नूंह में पत्रकारों को सम्मानित किया

Font Size

यूनुस अलवी 

 
संघ के प्रचार विभाग ने नारद जयंती पर नूंह में पत्रकारों को सम्मानित किया 2मेवात :  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से श्री नारद मुनि की जयंती के अवसर पर आज लघु सचिवालय के सभागार में आज पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के रुप में उपायुक्त अशोक शर्मा रहें। समारोह में नूंह जिले के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
 
        इस अवसर पर उपायुक्त सभी पत्रकारों को नाराद मुनि जयंती की हार्दिक शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि नाराद जी सबसे पहले पत्रकार थे, जो कि राक्षस व भगवान दोनो के ही पास जाते थे। उन्होंने बताया कि नारद जी भगवान विष्णु के प्रिय होते थे। उन्होंने अपने संबोधन में कि जिला प्रशासन व सरकार की और से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे बेहतर तरीके से जनता की समस्याओं का निराकरण कराए। समारोह के वरिष्ट अतिथि मर्किट कमेटी फिरोजपुर-झिरका के चैयरमैन सुनील जैन ने नूंह क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने के लिए पत्रकारों से अपील की। उन्होंने पत्रकारिता के मापदंडों के अनुसार खबर लेखन करने और पत्रकारिता को चुनौती-पूर्ण कार्य बताया। इस अवसर पर , मार्किट कमेटी के नूंह के चैयरमैन बल्ला खटाना, मार्किट कमेटी पुन्हाना के चैयरमैन उमेश आर्य, मर्किट कमेटी फिरोजपुर-झिरका के चैयरमैन सुनील जैन, सुरेन्द्र दुआ, यूनुस अलवी, ताहिर हुसेन, राजेश छोकर, गुरुदत्त गर्ग पलवल, दिनेश देशवाल समेत काफी पत्रकार व छायाकार मौजूद रहे।संघ के प्रचार विभाग ने नारद जयंती पर नूंह में पत्रकारों को सम्मानित किया 3

You cannot copy content of this page