Font Size
नई दिल्ली: टेलीविजन की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी होने वाली है। टीवी डिस्पले पैनल की कीमतों में 35 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। जिसका सीधा प्रभाव टीवी की कीमतों पर भी पड़ेगा। पैनल के दाम में बढ़ोतरी को ग्राहकों पर हस्तांतरित करने के लिए टीवी की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
किसलिए बढ़ी पैनल की कीमत
जैसा की हमने आपको बताया था की टीवी पैनल के दाम में 35 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। इसका प्रमुख कारण यह है की चीइनीज मॅन्युफॅक्चर द्वारा दाम में वृद्धि हुई है, जबकि अन्य दक्षिण कोरिया तथा ताइवान के आपूर्तिकर्ताओं ने टेलीविजन सेट के लिए छोटे स्क्रीन का विनिर्माण बंद कर दिया है। इस वजह से पैनासोनिक पहले ही अपने टेलीविजन की कीमतें बढ़ा चुकी है। साथ ही वीडियोकॉन, एलजी और सोनी जैसी कम्पनियाँ भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पैनासोनिक के मुताबिक उसके टेलीविजन सेट की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ेगी। यह वृद्धि स्क्रीन साइज के अनुसार लागू होगी। पैनासोनिक का अनुमान है कि भारतीय ग्राहक बड़े स्क्रीन को पसंद करेंगे क्योंकि मौजूदा कीमत वृद्धि के बाद 32 इंच और 40 इंच के दाम में अंतर 4,000 रूपए रह जाएगा जो पहले 6,000 रुपए था।