लेजर वैली पार्क में दो दिवसीय पुष्प मेले के दौरान प्रतियोगिताओं का आयोजन
लोगों को सामाजिक भूमिका के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया
रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चों ने जीता प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार
गुरुग्राम : शहर के लेजर वैली पार्क में आयोजित दो दिवसीय पुष्प मेले के दौरान कला के क्षेत्र में विभन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इसमें रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, गुरुग्राम के अध्यापकों द्वारा बनाई रंगोली ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित तो किया ही साथ ही उनको भावुक भी किया. इस स्कूल के अध्यापकों ने अपनी रंगोली के माध्यम से नारी उत्पीड़न तथा नारी शक्ति को रेखांकित करने की बखूबी कोशिश की जबकि बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण से लेकर बाल श्रम जैसे विषयों को उजागर प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पर कब्ज़ा जमाया . दो दिवसीय यह आयोजन 25 फ़रवरी को किया गया था.
दो दिवसीय पुष्प मेले रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल, गुरुग्राम के अध्यापकों ने मेले में आने वाले शहर के दर्शकों को उनकी सामाजिक भूमिका के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. उनके द्वारा बनाई रंगोली में समाज में व्याप्त नारी उत्पीडन की घटनाओं को दर्शाया गया. इन रंगोलियों में “मैं एक नारी हूं, भगवान को भी अपने गर्भ में रखने की ताकत रखती हूं फिर कितना भी मुझे कुचलो..में गर्व से सर उठाकर चलती हूं ” जैसे स्लोगन ओ उकेरा गया और समाज के हर वर्ग को यह समझाने की कोशिश की कि नारी अपराजिता है. विषम परिस्थितियों में भी अपनी राह स्वयं बनाने की क्षमता रखती है. उनका फोकस नारी सशक्तिकरण पर अधिकतम रहा.
इसके साथ ही रॉक फोर्ड कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चों ने भी बहुत सुन्दर रंगोलियां बनाकर अपनी कला के माध्यम से सारगर्भित सन्देश देने की क्षमता का प्रमाण दिया. स्कूल की छात्रा भारती ने अपनी रंगोली में भगवान गणपति , मोनिका ने पर्यावरण संरक्षण , साक्षी ने बाल श्रम तथा खुशबू ने गौ माता का सुन्दर चित्र बना कर धार्मिक सहिष्णुता, आध्यात्मिक संस्कार के साथ साथ लोगों को पर्यावरण संतुलन व बाल श्रम जैसे प्रासंगिक विषयों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की. उनकी इस सामाजिक कोशिश की लोगों ने प्रसंशा की और मोनिका ने प्रथम, भारती ने द्वितीय तथा खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया.
वहीं चित्रकला प्रतियोगता में दिव्यांग ग्रुप में सुभांकर ने अपने पैरों से चित्र बनाकर सभी को आश्चर्यचकित किया. उसने इस अद्भुत क्षमता के सहारे प्रथम स्थान प्राप्त किया. रॉक फोर्ड के ही छात्र निखिल ने प्रथम, अंजलि और आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यह सिलसिला आगे भी जारी रहा और रंगारंग प्रतियोगिता में रॉक फोर्ड ने अपने सामूहिक नृत्य से वहां एकत्रित लोगों एवं अतिथि गण का मनोरंजन तो किया ही साथ ही पुष्प मेले के मंच की शोभा भी बढ़ाई और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का दबदबा कायम किया l
इस सराहनीय जीत पर स्कूल के निदेशक मुकेश डागर ने सभी बच्चों एवं अध्यापकों को उनकी इस शानदार जीत के लिए किया गए प्रयास के लिए बधाई दी ओर बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की l
यह खबर भी पढ़ें : आर्टेमिस अस्पताल के नजदीक डिजास्टर मैनेजमेंट की मॉक ड्रिल 6 को
: https://thepublicworld.com/archives/29518
यह खबर भी पढ़ें : लायंस पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे : बच्चों के रूसी नृत्य से झूम उठे
अभिभावक : : https://thepublicworld.com/archives/29430
यह खबर भी पढ़ें : त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया
त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया