अगरतला/शिलांग/कोहिमा : पूर्वोत्तर में मोदी लहर की एक बार फिर हनक दिखाई दी. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी और उसकी गठबंधन पार्टी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 25 वर्षो से सत्ता में बैठी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाममोर्चा को भाजपा इस बार बेदखल करने की स्थिति में आ आगयी है. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 41 सीट और लेफ्ट 18 आगे है। राज्य की 59 सीटों के रुझानों के मुताबिक भाजपा ने अब तक 21 सीटों पर कब्जा जमा लिया है जबकि 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दूसरी तरफ वाम मोर्चा को अब तक केवल 8 सीटें ही मिलीं हैं जबकि 8 सीटों पर बढ़त की स्थिति में है. Indigenousn People’s Front Of Tripura ने अब तक 6 सीटें जीतीं है और 2 पर आगे है. दो दौर की मतगणना पूरी होने के बाद ही भाजपा 32 सीटों पर आगे थी जबकि जनजातीय पार्टी आठ सीटों पर । कुल मिला कर अब तक भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जो बहुमत की 31 सीटों से 12 सीटें अधिक हैं। वाममोर्चा सिर्फ 16 सीटों की सीमा में आ गया है .
भाजपा के महासचिव राम माधव ने दोपहर में ही संवाददताओं को संबोधित किया और कहा कि हम त्रिपुरा के रुझानों से खुश हैं. भाजपा 40 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने की ओर है. उन्होंने स्वीकार किया कि माकपा ने त्रिपुरा में अच्छी टक्कर दी है लेकिन लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया ।
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में वाममोर्चे ने 50 सीटें जीती थी। कांग्रेस खाता तक खोलने में असफल रही थी। 2013 में कई उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी लेकिन इस बार त्रिपुरा के मतदाताओं ने वाम मोर्चे को पूरी तरह नकार दिया .
भाजपा के विजेताओं में राज्य इकाई के भाजपा अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब (बनामालीपुर), सुदीप रॉय बर्मन (अगरतला), रतनलाल नाथ (मोहनपुर), ए.रामपदा जमातिया (बगमा), दिलीप कुमार दास (बरजाला), दिबा चंद्र रांगकावल (करमचरा), आशीष कुमार साहा (बोरोवाली), रतन चक्रबर्ती (खायेरपुर), अतुल देबबर्मा (कृष्णपुर), सुशांत चौधरी (मजलिसपुर) हैं।
तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ ही रहे हैं लेकिन अब तक की स्थिति से स्पष्ट है कि त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। वहीं, मेघालय में कांग्रेस और एनपीपी बराबर की टक्कर में है . माना जा रहा है कि त्रिपुरा में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। तीनों राज्यों में विधानसभा की 69 से 60 सीटें हैं। त्रिपुरा में मतदान 18 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को हुआ था।
अब तक के रिजल्ट देखें : श्रोत : भारत निर्वाचन आयोग
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Go To Top |