पीएम मोदी व वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान के बीच वार्ता , कई समझौते पर हस्ताक्षर

Font Size

पीएम मोदी व वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान के बीच वार्ता , कई समझौते पर हस्ताक्षर 2नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग के साथ हैदराबाद हाउस में स्वागत बैठक की । दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई वार्ता के बाद  कृषि, टैक्सटाइल्स, तेल और गैस सेक्टर जैसे कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वियतनाम नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है. उन्होंने कहा कि फिलहाल दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में वियतनाम ,भारत के लिए एक समन्वयक की भूमिका निभा रहा है।दोनो देशों के बीच हुए समझौते के बारे में उन्होंने बताया कि दोनो देश रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा), कृषि, टैक्सटाइल्स, तेल और गैस सेक्टर को लेकर अपने रिश्ते और मजबूत करेंगे। तेल और गैस सेक्टर में दोनो भविष्य में किसी तीसरे देश को भी साथ लाने को लेकर विचार करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि दोनो देश रक्षा क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी काम करेंगे. साथ ही तकनीक के क्षेत्र में भी नए अवसर ढूँढेंगे. हम दोनो एक स्वतंत्र और खुशहाल भारत प्रशांत क्षेत्र बनाने की दिशा में काम करेंगे. 

वियतनाम के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा (03 मार्च, 2018) के दौरान हस्ताक्षर किए गए सहमति ज्ञापनों/समझौतों की सूची   

क्रम संख्या एमओयू/कार्ययोजना एवं एमओयू का उद्वेश्य भारतीय पक्ष वियतनाम का पक्ष
1 आर्थिक एवं व्यापार सहयोग पर एमओयू

एमओयू का उद्वेश्य आर्थिक एवं व्यापार संवर्द्धन को बढ़ावा देने के लिए एक संरचना स्थापित करना है

माननीया केंद्रीय विदेश मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज महामहिम श्री ट्रान टुआन अन्ह, उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय में मंत्री
2 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअप) एव वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के बीच वर्ष 2018-2022 के लिए कार्य योजना

इस कार्य योजना का उद्वेश्य कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में सहयोग एवं तकनीकी विशेषज्ञों की यात्राओं के आदान प्रदान को बढ़ावा देना है

माननीया केंद्रीय विदेश मामले मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज महामहिम श्री एनगुयेन शुआन कुयोंग
कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय में मंत्री
3 वैश्विक परमाणु ऊर्जा साझीदारी केंद्र (जीसीएनईपी) एवं वियतनाम ऑटोमिक एनर्जी इंस्टीच्यूट के बीच सहयोग (विनाटोम) पर एमओयू

इस कार्य योजना का उद्वेश्य शांतिपूर्ण उद्वेश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ बनाना है।

परमाणु ऊर्जा विभाग में सचिव श्री शेखर बसु महामहिम श्री डांग डिन्ह क्यूवाई, विदेश मामले मंत्रालय में उप मंत्री

 

 

यह खबर भी पढ़ें : त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया

त्रिपुरा में मोदी लहर ने वाम मोर्चे को 25 वर्षों की सत्ता से बेदखल किया

 

You cannot copy content of this page