नई दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित है यह कार्यालय
मॉडर्न कॉम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजी से लैस है यह बहुमंजिला भवन
राजनीतिक दलों के कार्यालय को लुटियन जोन से दूर ले जाने की परम्परा आरंभ
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं की उपस्थिति में मॉडर्न कॉम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजी से लैस बहुमंजिले नए बीजेपी हेडक्वार्टर का उद्घाटन कर उसका निरिक्षण किया। भारतीय जनता पार्टी का यह नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई के पात्र है कि निर्धारित समय सीमा में इस कार्यालय का निर्माण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि यह काम कोई बजट से नहीं बल्कि टीम में जज्बा चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन ने इस काम को बखूबी निभाया।34 साल बाद भाजपा का पता बदल गया .
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को अपना मुख्यालय लुटियन जोन से दूर ले जाने का निर्देश दिया था. इस आदेश के बाद भाजपा अपने कार्यालय को इस जों से बाहर ले जाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।
इइससे पूर्व भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। हर सदस्यों का सपना था कि बीजेपी का अपना ऑफिस हो। अब जब पीएम इसका उद्घाटन करेंगे। तब यह सपना सच हो जाएगा।
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नए मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल भी शामिल हुए .
भाजपा के इस कदम से अब दूसरे दलों पर भी दबाव पड़ सकता है क्योंकि अधिकतर दल कई दशक से लुटियन जोन के बंग्लों में ही अपना मुख्यालय चला रहे हैं। भाजपा का कार्यलय नै दिल्ली स्थित अशोक रोड पर था, जबकि कांग्रेस का हेडक्वार्टर अकबर रोड पर है। ये दोनों ही भवन लुटियन जों में हैं.
मोदी और शाह ने पिछले साल अगस्त में नए हेडक्वार्टर की आधारशिला रखी थी और मुंबई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने उसका डिजायन तैयार किया है। इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस तीन भवन तैयार किया गए हैं.