महापंचायत को कामयाब बनाने के लिये युवा संगठन आये आगे
पीडित परिवार को इंसाफ दिलाने को आमदा लोग
यूनुस अलवी
मेवात: डीगरहेडी मामले के पीडित परिवार को इंसाफ दिलाने के मकसद को लेकर बुधवार को जहां युवा संगठन के सदस्यों ने पुन्हाना स्थित मोदिस इंस्टयूच टेक्नोलोजी कॉलेज के छात्रों के साथ बेठक कर आगामी 8 अक्तुबर को नूंह में होने वाली महापंचायत के लिये दावत दी। वहीं मेवात विकास सभा ने महापंचायत में लोगों को लाने के लिये जिम्मेदारी सौंपी। उधर डीगरहेडी मामले को लेकर बनी कोर कमेठी के सदस्य ऐडवोकेट रमजान चौधरी ने दावा किया कि दूसरे राज्यों में महापंचायत में 10 हजार से अधिक प्रमुख लोग और समाजसेवी भाग ले रहें हैं। मेवात की इस महापंचायत में एक लाख से अधिक लोग भाग ले रहें हैं।
युवा संगठन के सदस्य नासिर, बुरहान और अलताफ ने बताया कि उनकी टीम ने पुनहाना के नोजवान छात्रों के साथ बेठक की। जिसमें सभी युवाओं ने महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का भरोसा दिलाया और उन्होने कहा कि आठ अक्तुबर को होने वाली महापंचायत के प्रति लोगों और युवाओं में भारी जौश है। उन्होने कहा कि जिस तरीके से मेवात के लोगों में जौश नजर अ रहा है इससे लगता है कि महापंचायत में एक लाख से भी अधिक लोग भाग लेंगें। बेठक में खालिद मुंढेता, नासिर, बुरहान, अलताफ, तानिया, नसीम, आमिर, रियाज घीडा, यामीन, संदीप और परवेज सहित काफी युवा मौजूद रहे।
वहीं बार एसोसिएशन और कोर कमेठी के सदस्य रमजान चौधरी ने बताया कि महापंचायत कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होने बताया कि हरियाणा-राजस्थान के मेवात को छोडकर करीब 10 राज्यों के करीब दस हजार प्रमुख लोग, समाजसेवी और राजनेताओं को दावत दी गई है। सभी में मेवात कि इस महापंचायत के प्रति भारी जौश देखने को मिल रही है। उन्होने कहा कि सरकार महापंचायत की कामयाबी से सरकार पूरी तरह हिल गई है और नये-नये प्रोपेंगडा फैलाकर इस पंचायत का कमजोर करना चहाती है। उन्होने कहा कि लोगों में महापंचायत के प्रति भारी जौश है, जिसे किसी भी कीमत पर कम नहीं किया जा सकता।
वहीं बुधवार को मेवात विकास सभा सामाजिक संस्था कि पुन्हाना इकाई के सदस्यों ने महापंचायत को कामयाब बनाने के लिये अपने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी, इस मौके पर मेवात विकास सभा पुन्हाना के खण्ड प्रधान और वरिष्ट ऐडवोकेट रशीद खान ने बताया कि महा पंचायत मे पुन्हाना खण्ड से करीब 40 हजार लोग भाग लेगें। महापंचायत के प्रति लोगों में एक जूनून है। उन्होने बताया कि महापंचायत के प्रति उनकी संस्था के सदस्य लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर फखरूदीन, तौसीफ, जुनेद, कामिल, फारूख ऐडवोकेट, अरशद, शाहिद, साहिल और शरीफ बिछौर सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि गत 24-25 अगस्त कि रात्री तावडू खण्ड के गांव डीगरहेडी में एक परिवार की दो बेटियों के साथ कुछ दरिंदों नें गैंग रेप ही नहीं किया बल्कि उनके मामा -मामी कि निर्मम हत्या कर दी और उनके चाचा और पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया था लाखों रूपये कि घर में लूटपाट भी की थी। इस मामले को सीएम द्वारा मामूली घटना बताये जाने और पीडित परिवार को मांगो को पूरा करने के लिये गत 7 सितंबर को सीएम द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद भी पूरा ने करने से लोगों में भारी रोष है।