पंचकूला के चारों सरकारी कॉलेज के शिक्षकों ने ली सामूहिक छुट्टी
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
पंचकूला: पंचकूला जिले के चारों सरकारी कॉलेज के शिक्षकों ने सामूहिक छुट्टी लेकर देशव्यापी कॉल का समर्थन किया ।ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन (AIFUCTO)के आह्वान पर बुधवार को पूरे पंचकूला जिले के चारों सरकारी कॉलेजों के शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहे।
सेक्टर 1 कॉलेज के प्रांगण में पंचकूला जिले के चारों सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल इकट्ठे होकर उपायुक्त को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों की मुख्य मांगों में एपीआई स्कोर सिस्टम को पूरी तरह से खारिज करना , सेमेस्टर सिस्टम परीक्षाओं को समाप्त करना , 2004 से पहले की पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करना एवं नई पेंशन स्कीम को पूर्णत:वापस लेना , यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में सभी पदों को स्थाई तौर पर भरना, सातवें पे स्केल को शिक्षकों के अनुरूप लागू करना व सभी शैक्षणिक, गैर -शैक्षणिक कर्मचारी, लाइब्रेरियन प्रशासनिक कर्मियों को ugc पे स्केल प्रदान करना और शिक्षा की कोई भी नीति तैयार करते हुए शिक्षकों या उनकी अपैक्स बॉडीज़ को उसमें शामिल करना* प्रमुख हैं।