अज़मत ईमानदारी और सादगी की मिशाल थे: सीमा त्रिखा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : पूर्व मंत्री मरहूम अजमत खां की 24वीं बर्सी के मौके पर पहुंची बडक़ल विधानसभा से भाजपा विधायक एंव पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने अज़मत खान को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि अज़मत ईमानदारी और सादगी की मिशाल थे। वो जनता के सच्चे हितेषी थे जिन्होंने सदैव आम आदमी के लिए संघर्ष किया था। 
 
हरियाणा वक्फ बोर्ड के सीईओ एंव पुलिस कमिश्रर डॉक्टर हनीफ कुरैशी नें उन्हें जनता का सच्चा हमदर्द बताया और उनके लिए जन्नत की कामना की। एमडीए के चेयरमैन खुर्शीद राजाका वे राजस्थान सरकार के पूर्व चेयरमैन हाजी अब्दुल गफ्फार ने कहा कि ऐसे दिदावर कभी-कभी ही पैदा होते हैं तो सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने में माहरथ हासिंल रखते हैं। यह खासित मरहूम अजमत खां के अंदर मौजूद थी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल ने कहा अज़मत ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चले। अज़मत खान के बड़े पुत्र आज़ाद मोहम्मद वे छोटे पुत्र विधायक रहीश खान ने कहा कि वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिस कर रहे हैं।
 
    श्रधांजलि के दौरान समसुद्दीन चेयरमैन, इरशाद ब्लॉक समिति चेयरमैन पुन्हाना, अर्जुन देव चावला पूर्व चेयरमैन, जय सिंह चेयरमैन, राजकुमार चुटानी, मनीष जैन, मौलाना याहया करीमी, मौलाना अथर देहलवी, जुबेर अलवरी, साकिर डीएसपी, कल्लू तेड, जहरउद्दीन वाईस चेयरमैन, जाकिर सरपंच सिकरावा, मोहम्मद अली, उमरी काटपुरी, टूण्डल सरपंच बिछोर, राकेश मंडल अध्यक्ष, संजय मंडल अध्यक्ष, विकास वाईस चेयरमैन, निदेशक मुमताज़ अहमद खान, संजय पार्षद, मुस्ताक अधिवक्ता, अजय कंसल, हिमांशु सिंगला, भुरू सरपंच, मोनू मंगला सहित सैंकड़ों प्रमुख लोग मौजूद थे। 
अज़मत ईमानदारी और सादगी की मिशाल थे: सीमा त्रिखा पूर्व मुख्य संसदीय सचिव 2

You cannot copy content of this page