एसवाईएल नहर पर सर्वदलीय एकता के बयान पर बोले पूर्व सीएम
भावांतर योजना को लेकर ली चुटकी,बोले इसमें भी होगा घोटाला
दाल-पत्थर तक हजम कर गई सरकार, तो आलू टमाटर क्या चीज
योजना को लेकर सरकार ने नहीं की अभी स्थिति स्पष्ट
सोनीपत में पहुंचे थे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोनीपत, 31 दिसंबर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर इनेलो सही मायने में एसवाईएल नहर को लेकर सर्वदलीय सहयोग चाहती है, तो अभय सिंह चौटाला उनकी रथयात्रा में साथ सवार हो लें। वे वादा करते हैं कि दोनों दल मिलकर इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों से सहयोग लेकर आंदोलन तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि न्याय युद्ध के दौरान इनेलो ने ही इस नहर को बंद कराने का काम किया था और अब राजनीति चमकाने के लिए लोगें को गुमराह किया जा रहा है।
किसान को क्या दाम मिलेगा ?
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना को लेकर हुड्डा ने चुटकी ली कि इस योजना में भी आखिर में घोटाला निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना तो लागू कर दी है,लेकिन यह साफ नहीं किया है कि किसान को क्या दाम मिलेगा और उसकी लागत के लिए क्या व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार यह प्रयोग पहले ही कर चुकी है, लेकिन वहां भी असफल ही रहा है।
भाजपा का चुनावी जुमला
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा दाल-रोटी योजना के तहत इस योजना में भी कोई ना कोई घोटाला जरूर होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सिर पर है, इसे देखते हुए यह भी भाजपा का चुनावी जुमला ही होगा। उन्होंने कहा कि आज तक यह सुना जरूर था कि कंकर-पत्थर सब हजम होते हैं। पर भाजपा सरकार ने ग्वाल पहाड़ी मामले में साबित कर दिया है कि कंकड पत्थर वास्तव में भाजपा सब हजम कर सकती है।
भाजपा सरकार की नाकामी और दस साल के शासनकाल के विकास
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान वह जनता के बीच सरकार की नाकामी और दस साल के शासनकाल के विकास को लेकर जाएंगे। ताकि प्रदेश की जनता को सरकार के असली चेहरे से रूबरू कराया जा सके। उन्होंने सोनीपत में इलाज के अभाव में कारगिल शहीद की पत्नी की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए की ऐसे मालमों में कड़ाई से पेश आए और ऐसी व्यवस्था करे कि भविष्य में ऐसा कुछ ना हो।
इस मौके पर उनके साथ विधायक जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक देवराज दिवान, अनिल ठक्कर, रवि परूथी, अर्जुन दहिया, मनोज रिढाऊ, कमल हसीजा,कृष्ण मलिक एडवोकेट, प्रदीप सांगवान,सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दहिया,सुरेश भारद्वाज, डा. ओपी परूथी,हवासिंह ठेकेदार, सुनील कटारिया, प्रदीप गौत्तम, संदीप दहिया, कमला मलिक,अशोक सरोहा, बिजेंद्र मलिक, संजय खत्री, निर्मला पांचाल, संतोष गुलिया,सितेंद्र आंतिल आदि मौजूद रहे।