नये साल पर तालीम को हथियार बनाएं मेवात के लोग : वसीम अकरम 

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात :  सहायक प्रोफ़ेसर वसीम अकरम ने नव वर्ष पर इलाके के लोगों को शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा कामयाबी की वो नींव  है जिस पर मेवाती समाज अपने मजबूत भविष्य की रचना कर सकता है।
 
 इस क्षेत्र में वैसे तो हर वर्ग हि शिक्षा के क्षेत्र में पिछङा हुआ है लेकिन मुस्लिम समाज ओर भी पिछड़ा हुआ है और यही कारण है कि मेवात पिछङ रहा है। जिससे कई समाजिक कुरूतियां उतपन्न हो रही हैं जो चिंताजनक हैं।
 
उन्होंने कहा कि समाज में बेटे और बेटी दोनों को समान रूप से इल्म देने की जरूरत है। बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों की इल्म नई तकनीकी तरीके से देने की जरूरत है। एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में लैपटॉप हो। समाज के विकास की नींव इल्म है, जिसे मजबूत करने की आवश्यकता है। 
 
सहायक प्रोफ़ेसर वसीम अकरम खाईका ने कहा कि 
छात्र देश के राष्ट्रपति रह चुके मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के हित में योगदान करने के लिए तत्पर रहें। 
 
 अकरम ने कहा कि बच्चों को शैक्षिक परिवेश से जोड़े रहने के लिए अभिभावकों को मजबूत इच्छा शक्ति अपनाने की जरूरत है। रूढि़यों को छोड़कर बालिकाओं को भी पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें। आज के परिवेश में बच्चों को कंप्यूटर,विज्ञान,अंग्रेजी आदि की शिक्षा दिलाने की जरूरत है ताकि बच्चे अन्य लोगों की शिक्षा के चलते कुंठाग्रस्त न हो सकें।  मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की अपनी बुनियाद को मजबूत करना चाहिए तभी वह विकास की दौड़ में आगे रह सकता है।
 
 
मेवात के लोगों को  यह बात समझनी चाहिए कि मजबूत नींव पर ही कोई इमारत खड़ी हो सकती है। 
इसलिए प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा को ओर भी मजबूत किये जाने की जरूरत है। अक्सर मेवात में लोग 10 या 12 वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद अपने बच्चों को यह कहकर काम में लगा देते हैं कि वे घर में हाथ बंटाएं, इससे अभिभावकों को बचना होगा। हर अभिभावक अपने बच्चों के स्कूल, कालेज लगातार जाते रहें ताकि वो अपने बच्चों की कमी या मजबूती को जान सकें और उस पर और कार्य कर सकें। 
 
सहायक प्रोफ़ेसर वसीम ने कहा कि अब मेवात में इंजीनियरिंग कॉलेज, बहुतकनीकी संस्थान, मेङिकल कालेज, महिला कालेज, शिक्षकों के शिक्षण संस्थान, आई टी आई जैसे काफी शिक्षा के संसाधन मौजूद हैं, जिनका पूरा फायदा यहाँ के लोगों को उठाना चाहिए।
नये साल पर तालीम को हथियार बनाएं मेवात के लोग : वसीम अकरम  2
 

You cannot copy content of this page